0

धार कलेक्टर ने कार्यालय प्रमुखों पर जताई नाराजगी: कहा- मार्च तक सभी योजनाओं के लक्ष्य हासिल किए जाएं; लापरवाही पर कार्रवाई की दी चेतावनी – Dhar News

बैतूल में प्रभारी कलेक्टर अभिषेक चौधरी ने दिसंबर तक योजनाओं के 75 प्रतिशत लक्ष्य पूरा न करने वाले कार्यालय प्रमुखों पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि मार्च तक सभी योजनाओं के भौतिक और वित्तीय लक्ष्य हर हाल में पूरे किए जाएं।

.

इसके साथ ही 70 साल से ऊपर के लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने में धीमी गति पर सीएमएचओ को एक सप्ताह में प्रगति लाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने लापरवाही पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी।

26 जनवरी तक चलेगा ये अभियान ये निर्देश सोमवार को जिला कलेक्टर कार्यालय में आयोजित टीएल बैठक में दिए गए। बैठक में बताया गया कि मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान जिले में 26 जनवरी तक चल रहा है। अब तक जिले में 545 शिविर आयोजित किए गए हैं, जिनमें 26 हजार 503 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से 15 हजार 879 का निराकरण किया गया और 277 आवेदन निरस्त किए गए। 10 हजार 162 आवेदनों की प्रक्रिया जारी है।

ग्रामीण क्षेत्र में 414 शिविरों में 23 हजार 587 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 13,976 का समाधान किया गया। शहरी क्षेत्र में 131 शिविरों में 2 हजार 916 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 2 हजार 180 का निराकरण किया गया।

‘अधिक लोगों को अभियान का दें लाभ’ कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस अभियान को गंभीरता से लें और अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ दें। उन्होंने सीएम हेल्पलाइन के मामलों को भी समय पर सुलझाने की बात की।

#धर #कलकटर #न #करयलय #परमख #पर #जतई #नरजग #कह #मरच #तक #सभ #यजनओ #क #लकषय #हसल #कए #जए #लपरवह #पर #कररवई #क #द #चतवन #Dhar #News
#धर #कलकटर #न #करयलय #परमख #पर #जतई #नरजग #कह #मरच #तक #सभ #यजनओ #क #लकषय #हसल #कए #जए #लपरवह #पर #कररवई #क #द #चतवन #Dhar #News

Source link