किसानों की मांगों पर कार्रवाई नहीं होने से नाराज भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों ने बुधवार से अनिश्चितकालीन धरने की शुरुआत कर दी है। कलेक्ट्रेट स्थित कृषि विभाग कार्यालय परिसर में बने टीन शेड में पदाधिकारी व किसान धरने पर बैठे हैं।
.
किसानों की नाराजगी भी विभाग के डीडीए ने सुनी हैं, पर अभी तक कोई निराकरण नहीं हुआ है। किसानों के अनुसार जब तक उचित आश्वासन नहीं मिलेगा, किसान संघ का धरना प्रतिदिन सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक जारी रहेगा।
दरअसल एक सप्ताह पहले भारतीय किसान संघ ने कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन 6 सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा था, उक्त मांगों का ही निराकरण नहीं होने पर अब किसान संघ ने धरने की शुरुआत की है।
किसान संघ के जिला मंत्री अमोल पाटीदार ने बताया कि जिले में रासायनिक खाद डीएपी, 12.32.16 खाद की आपूर्ति नहीं हो पा रही हैं। किसानों की वैकल्पिक खाद 20.20.00.13, 15.15.15, 16.16 तथा 10.26.26 उर्वरक जिसकी किसानों को आवश्यकता नहीं हैं, उन्हें जबरन किसानों को दिया जा रहा है।
वहीं किसानों को नैनो यूरिया लिक्विड जबरन नहीं दे। इस वर्ष में सोयाबीन की फसलों में अतिवृष्टि के कारण अत्यधिक नुकसान हुआ, उसकी क्षतिपूर्ति हेतु अति शीघ्र मुआवजा प्रदान किया जाए तथा एक माह में किसानों को बीमा क्लेम दे।
पदाधिकारी पाटीदार के अनुसार इसके पहले 15 अक्टूबर को जनसुनवाई में किसानों ने अपनी सोयाबीन का नुकसानी का सर्वे करवाने के लिए आवेदन दिये थे, परंतु उन किसानों की फसलों का सर्वे नहीं हुआ तथा उन किसानों को मुआवजा दिया जाए।
साथ ही जले हुए बिजली ट्रांसफॉर्मर बदले नहीं जा रहे हैं, उन्हें समय पर बदले जाए। बिजली उपकरणों की उपलब्धता भी डिवीजनों पर नही हैं, ऐसे में उपकरण भी समय पर उपलब्ध करवाने की मांग रखी गई है। धरना स्थल पर प्रतिदिन अलग.अलग ब्लॉक से किसान संघ के पदाधिकारी पहुंचेंगे।
#धर #म #अनशचतकलन #धरन #क #शरआत #भरतय #कसन #सघ #क #सतरय #मग #क #नरकरण #नह #हन #पर #रज #हग #परदरशन #Dhar #News
#धर #म #अनशचतकलन #धरन #क #शरआत #भरतय #कसन #सघ #क #सतरय #मग #क #नरकरण #नह #हन #पर #रज #हग #परदरशन #Dhar #News
Source link