मकर संक्रांति से पहले चाइनीज मांझे पर कार्रवाई।
मकर संक्रांति से पहले प्रशासन ने जानलेवा चाइनीज मांझे के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। पिछले साल इस मांझे से एक चार साल के बच्चे की मौत के बाद प्रशासन इस बार विशेष सतर्कता बरत रहा है।
.
एसडीएम रोशनी पाटीदार, सीएसपी रविंद्र वास्कले और थाना प्रभारी सुनील शर्मा के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम ने रविवार को शहर का दौरा किया। टीम ने हाइराइज बिल्डिंग्स से लोगों को चेतावनी दी कि चाइनीज मांझे का उपयोग करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
ड्रोन कैमरों से होगी निगरानी त्योहार के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। शहर की ऊंची इमारतों पर 25 से अधिक जवान तैनात किए जाएंगे और ड्रोन कैमरों से निगरानी रखी जाएगी। प्रशासनिक टीम ने बस स्टैंड, पट्ठा चौपाटी, पिपली बाजार और आनंद चौपाटी में जाकर लोगों को जागरूक किया।
एक युवक हुआ गिरफ्तार कार्रवाई के तहत कोतवाली थाना क्षेत्र में फडके स्टूडियो के सामने से 29 वर्षीय दीपक को चाइनीज मांझे के बंडल के साथ गिरफ्तार किया गया है। थाना प्रभारी समीर पाटीदार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। प्रशासन मांझे की बिक्री और खरीद को रोकने के लिए लगातार जागरूकता अभियान चला रहा है।
प्रशासनिक टीम ने लोगों को चाइनीज मांझे का उपयोग न करने की चेतावनी दी।
#धर #म #चइनज #मझ #क #बडल #क #सथ #यवक #गरफतर #मकर #सकरत #पर #हइरइज #बलडगस #म #जवन #तनत #हग #डरन #स #हग #नगरन #Dhar #News
#धर #म #चइनज #मझ #क #बडल #क #सथ #यवक #गरफतर #मकर #सकरत #पर #हइरइज #बलडगस #म #जवन #तनत #हग #डरन #स #हग #नगरन #Dhar #News
Source link