कार्यक्रम में कलेक्टर प्रियंक मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
धार के शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में जोन स्तरीय खेलकूद व साहित्यिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर प्रियंक मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिषेक चौधरी ने अध्यक्षता की।
.
खंडवा, अलीराजपुर, बड़वानी, खरगोन, हरदा और धार के प्रतिभागियों ने मार्च पास्ट में हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरुआत कलेक्टर मिश्रा के स्पर्धा ध्वज फहराने के साथ हुई।
कार्यक्रम की शुरुआत कलेक्टर मिश्रा के स्पर्धा ध्वज फहराने के साथ हुई।
‘सिर्फ किताबी ज्ञान काफी नहीं’ कलेक्टर मिश्रा ने अपने संबोधन में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि एक अच्छा शिक्षक बनने के लिए सिर्फ किताबी ज्ञान काफी नहीं है, बल्कि चहुंमुखी विकास जरूरी है, जिससे छात्रों का सर्वांगीण विकास हो सके।
इनकी रही उपस्थिति सीईओ जिला पंचायत अभिषेक चौधरी ने शिक्षण के साथ खेलकूद और साहित्यिक गतिविधियों के महत्व पर जोर दिया। कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी लक्ष्मण देवड़ा और सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग मनीषा गौतम भी उपस्थित रहीं। संस्था के प्राचार्य मनोज कुमार शुक्ला ने डाइट धार के आधुनिकीकरण में जिला प्रशासन के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
प्रतिभागियों ने मार्च पास्ट में हिस्सा लिया।
#धर #म #जन #सतरय #खलकद #परतयगत #जल #क #परतभग #शमल #कलकटर #बल #छतर #क #वकस #म #शकषक #क #अहम #भमक #Dhar #News
#धर #म #जन #सतरय #खलकद #परतयगत #जल #क #परतभग #शमल #कलकटर #बल #छतर #क #वकस #म #शकषक #क #अहम #भमक #Dhar #News
Source link