प्रशासन को आंदोलन की दी चेतावनी।
धार में मंगलवार को कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों ने जनसुनवाई में प्रभारी कलेक्टर को आवेदन सौंपा। दरअसल पुरानी नगर पालिका के पास पेड़ गिरने से एक महिला की मृत्यु हो गई थी, वहीं गंजी खाने में खुले कुएं में गिरकर दूसरी महिला की जान चली गई। इन घटनाओं के विर
.
नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ठाकुर, करीम कुरैशी और पार्षद ईश्वर ठाकुर ने धरना प्रदर्शन किया। पार्षद सारिका अजय सिंह ठाकुर ने एसडीएम, नगर पुलिस अधीक्षक और थाना प्रभारी को शहर के खतरनाक स्थानों की सूची सौंपकर जिम्मेदार अधिकारियों पर आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग की।
जिम्मेदारी टालते रहे नपा कर्मचारी तहसीलदार और थाना प्रभारी ने खतरनाक पेड़ों की कटाई और खुले कुओं पर जालियां लगाने का आश्वासन दिया था, लेकिन नगर पालिका के कर्मचारी और अधिकारी आपस में जिम्मेदारी डालकर काम से बचते रहे। जनप्रतिनिधियों से संवाद करने में भी अधिकारी टालमटोल कर रहे हैं।
कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग कांग्रेस नेताओं ने प्रभारी कलेक्टर को आवेदन सौंपकर लापरवाह कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो वे आंदोलन करेंगे और भविष्य में होने वाली किसी भी दुर्घटना के लिए प्रशासन स्वयं जिम्मेदार होगा।
कांग्रेस नेताओं ने इन स्थानों को किया चिह्नित-
- बोहरा बाखल चौराहे का बड़ा पेड़
- दत्त मंदिर (धारेश्वर) के पास का बड़ा पेड़
- रासमण्डल विजय वर्गीय जी के घर के पास गुलमोहर का पेड़
- हटवाडे चौराहे का गांधी उधान के बाहर झुका हुआ पेड़
- छोटा गवली वाडे में घनी आबादी में खुला कुआं
- डाबरी पर किले मैदान के मोड़ पर खुली बावड़ी
- कृष्ण मंदिर वार्ड कं. 18 में खुला नाला
- पुरानी नगर पालिका के सामने जो दीवार गिरी थी, वहां का पीलर और शेष हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो चुका है
कांग्रेस नेताओं ने प्रशासन से इन स्थानों पर त्वरित कार्रवाई की मांग की है और चेतावनी दी है कि अगर प्रशासन ने जल्दी कोई कदम नहीं उठाया, तो वे आंदोलन करेंगे और प्रशासन को भविष्य में होने वाली किसी भी दुर्घटना के लिए जिम्मेदार ठहराएंगे।
#धर #म #द #महलओ #क #मत #पर #कगरस #क #परदरशन #परभर #कलकटर #स #क #नप #क #शकयत #लपरवह #करमचरय #पर #कररवई #क #मग #Dhar #News
#धर #म #द #महलओ #क #मत #पर #कगरस #क #परदरशन #परभर #कलकटर #स #क #नप #क #शकयत #लपरवह #करमचरय #पर #कररवई #क #मग #Dhar #News
Source link