0

धार में पति पर पत्नी की हत्या का केस दर्ज: मायके पक्ष ने पुलिस को मृतिका के बयान का वीडियो सौंपा; जलने से हुई थी मौत – Dhar News

आरोपी पति पर शनिवार को केस दर्ज।

धार में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में जलकर मौत के मामले में पुलिस ने पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। नौगांव थाना क्षेत्र की सिल्वर हिल कॉलोनी में रहने वाली ममता श्रीवास्तव (36) की मौत के मामले में उनके पति तरुण श्रीवास्तव (40) पर प्र

.

घटना 20 अक्टूबर की रात करीब 12:15 बजे हुई। पति ने दावा किया कि दीपक की लौ से ममता के गाउन में आग लग गई थी। ममता को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया और बाद में इंदौर रेफर किया गया, जहां 31 अक्टूबर को उनकी मौत हो गई।

परिजनों ने पति को लगाया आरोप

पुलिस ने पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया व मामले में मर्ग कायम कर जांच धार पुलिस ने शुरू की। पुलिस को घटना के बाद से ही आशंका थी कि दिये से इतनी आग नहीं लग सकती, ऐसे में पुलिस की एक टीम ने ग्वालियर में रहने वाले मायके पक्ष के लोगों से संपर्क किया। जहां पर लगातार परिजनों से चर्चा की, इस दौरान महिला के भाई संतोष और पिता उमराव ने बयान में दावा किया कि घटना वाले दिन पहले पति और पत्नी में कहासुनी हुई थी। इसके बाद तरुण ने ममता को आग लगाई।

ढाई महीने बाद केस दर्ज

परिजन ने ममता के इसी बयान को अस्पताल में ही मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया थ। जो पुलिस को सौंपा है। पुलिस ने वीडियो, बयान और पीएम रिपोर्ट के आधार पर घटना के दो माह बाद शनिवार को पति के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।

थाना प्रभारी सुनील शर्मा के अनुसार परिजनों के बयान दर्ज किए गए हैं। वीडियो की जांच करवाई जा रही है। इसी आधार पर अपराध दर्ज कर आगामी कार्यवाही की जा रही हैं।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fdhar%2Fnews%2Fa-case-of-murder-of-wife-registered-against-husband-in-dhar-134276548.html
#धर #म #पत #पर #पतन #क #हतय #क #कस #दरज #मयक #पकष #न #पलस #क #मतक #क #बयन #क #वडय #सप #जलन #स #हई #थ #मत #Dhar #News