0

धार में भाजपा ने दो अध्यक्षों की नियुक्ति की: शहरी क्षेत्र के लिए निलेश भारती और ग्रामीण में चंचल पाटीदार चुने गए – Dhar News

भारतीय जनता पार्टी ने धार जिले में एक नया प्रयोग करते हुए पहली बार दो अध्यक्षों की नियुक्ति की है। जिला निर्वाचन अधिकारी रामेश्वर शर्मा ने प्रदेश संगठन की सहमति से गुरुवार देर रात इस नियुक्ति की आधिकारिक घोषणा की। निलेश भारती को शहरी क्षेत्र का और चं

.

इंदौर संभाग का सबसे बड़ा आदिवासी बाहुल्य जिला धार में कुल सात विधानसभा क्षेत्र हैं। कार्य विभाजन के अनुसार, निलेश भारती को धार, बदनावर और सरदारपुर विधानसभा क्षेत्रों की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं चंचल पाटीदार को धरमपुरी, मनावर, गंधवानी और कुक्षी विधानसभा क्षेत्रों की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

संघ से जुड़े हैं निलेश भारती

निलेश भारती पीथमपुर के निवासी हैं और संघ से लंबे समय से जुड़े हुए हैं। वे पहले भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष रह चुके हैं और वर्तमान में जिला उपाध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं। धार्मिक गतिविधियों में भी उनकी सक्रिय भूमिका रही है।

चंचल पाटीदार।

कुक्षी क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य हैं चंचल पाटीदार

चंचल पाटीदार को पहली बार इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिली है। वे पहले किसान मोर्चा में मंडल अध्यक्ष रहे हैं और वर्तमान में कुक्षी क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य हैं। प्रदेश मंत्री जयदीप पटेल उनके नजदीकी हैं। उनकी नियुक्ति से क्षेत्र में रह रहे बड़ी संख्या में पाटीदार समाज के लोगों का भी ध्यान रखा गया है।

#धर #म #भजप #न #द #अधयकष #क #नयकत #क #शहर #कषतर #क #लए #नलश #भरत #और #गरमण #म #चचल #पटदर #चन #गए #Dhar #News
#धर #म #भजप #न #द #अधयकष #क #नयकत #क #शहर #कषतर #क #लए #नलश #भरत #और #गरमण #म #चचल #पटदर #चन #गए #Dhar #News

Source link