धार सहित ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले 24 घंटे से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। जिले के चार ब्लॉक ऐसे भी हैं, जहां पर आधा इंच से अधिक बारिश हो चुकी है। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे गरज-चमक के साथ बारिश होने का अनुमान जताया है। साथ ही हवा की गति 50 किमी प्र
.
मौसम विभाग के अनुसार, वेस्टर्न डिस्टरबेंस की एक्टिविटी के कारण मौसम का मिजाज बदला है। सिस्टम के गुजरने के बाद प्रदेष में कोहरा सहित ठंड का असर बढ़ेगा। नए साल के शुरूआती दिनों से ही तेज कड़ाके की ठंड का असर देखने को मिल सकता है।
पिछले सप्ताह में 7 डिग्री तक बढ़ा तापमान
पिछले एक सप्ताह में रात का न्यूनतम तापमान 5 से 7 डिग्री तक बढ़ा है। हालांकि अधिकतम तापमान कम हुआ है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, उत्तर पश्चिम से 12.6 किमी की ऊंचाई पर 260 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से जेट स्टीम हवाएं बह रही हैं। पहाड़ों से आने वाली बर्फीली हवा के कारण इस बार सर्दी बढ़ी थी।
दरअसल, इस साल दिसंबर की सर्दी ने ट्रेंड बदल दिया हैं। पिछले 10 सालों का रिकाॅर्ड और ट्रेंड देखें तो दिसंबर के दूसरे पखवाड़े में कड़ाके की ठंड पड़ती रही हैं। लेकिन इस बार पहले ही पखवाड़े में तेज सर्दी का असर रहा।
देर रात हुई गरज-चमक के साथ हुई बारिश।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fdhar%2Fnews%2Fit-has-been-raining-intermittently-in-dhar-for-the-last-24-hours-134197661.html
#धर #म #घट #स #रकरक #कर #ह #रह #बरश #पछल #एक #सपतह #स #तपमन #म #ह #रह #थ #बढतर #अब #तज #स #गरग #पर #Dhar #News