घाट, बिजली के खंभे और पौधारोपण से बनेगा पर्यटन स्थल।
धार जिले की राजगढ़ तहसील में स्थित रेलिया डेम का नाम अब ‘रामसेतु’ होगा। नगर परिषद ने इस संबंध में प्रस्ताव पारित कर दिया है। डेम के ऊपर से राष्ट्रीय राजमार्ग 47 का ओवरब्रिज गुजरता है।
.
नगर परिषद अमृत 2.0 योजना के तहत डेम का सौंदर्यीकरण कर रही है। इस पर 58 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। इस राशि से डेम पर 30 मीटर लंबा घाट बनाया जा रहा है। घाट में सीढ़ियों का निर्माण होगा ताकि लोग पानी का आनंद ले सकें। इसके अलावा, बिजली के खंभे, बैठने की व्यवस्था और पौधारोपण किया जाएगा।
डेम के दोनों किनारों पर सीमेंट-कांक्रीट की दीवार बनाई जा रही है।
पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा डेम वर्तमान में डेम जंगल जैसा दिखता है और यहां बैठने की कोई व्यवस्था नहीं है। सौंदर्यीकरण के बाद ये एक विकसित पर्यटन स्थल बन जाएगा। डेम के 47 मीटर क्षेत्र में बिजली के खंभे लगाए जाएंगे, जिससे रात में रोशनी की समस्या नहीं होगी।
मिट्टी कटाव रोकने के लिए दीवार डेम के दोनों किनारों पर डेढ़ मीटर ऊंची और 80 मीटर लंबी सीमेंट-कांक्रीट की दीवार बनाई जा रही है ताकि मिट्टी का कटाव रोका जा सके। इसके अलावा, डेम पर 13 बेरेज गेट भी स्थापित किए जाएंगे।
श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा के दौरान किया गया नामकरण नगर परिषद अध्यक्ष सवेरा महेश जायसवाल ने बताया कि डेम का नाम ‘रामसेतु’ रखने का निर्णय अयोध्या में श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा के दौरान लिया गया। इससे आम लोगों को एक नया पर्यटन स्थल मिलेगा, जहां वे प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद ले सकेंगे।
#धर #म #सल #परन #रलय #डम #क #बदल #नम #अब #कह #जएग #रमसत #लख #म #हग #कयकलप #Dhar #News
#धर #म #सल #परन #रलय #डम #क #बदल #नम #अब #कह #जएग #रमसत #लख #म #हग #कयकलप #Dhar #News
Source link