निवाड़ी में तिगेला कृषि उपज मंडी के पास सनातन हिंदू एकता पदयात्रा के दौरान बुधवार शाम 7 बजे डीजे पलट गया। हादसे में 5 लोग घायल हो गए। जिन्हें एंबुलेंस 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां इनका इलाज जारी है। सभी घायल निवाड़ी नगर क
.
महाराज के सहयोगी हालचाल जानने पहुंचे अस्पताल
घटना की जानकारी मिलते ही बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के सहयोगी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। उन्होंने घायलों का हालचाल पूछा और डॉक्टरों से उनके इलाज की जानकारी ली। सहयोगी का कहना है कि सर्विस रोड से डीजे ब्रिज पर चढ़ाया जा रहा था। इसी दौरान हादसा हो गया।
धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के सहयोगी घायलों से मिले।
इस पर जो 4-5 लोग थे। वह गिर गए। इनको पत्थर लगने के कारण हल्की चोटें आईं हैं। कोई ज्यादा गंभीर नहीं है। ना ही किसी को गंभीर चोट लगी है। बालाजी की कृपा से सब बच गए हैं। गुरूदेव को जैसे ही पता चला तो उन्होंने मुझे यहां पर भेजा है। घायलों को देखने के लिए। बालाजी का साथ है। किसी को कुछ नहीं होगा।
पांचों का घायल लोगों का इलाज निवाड़ी के स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fniwari%2Fnews%2Fdj-overturned-during-dheerendra-shastris-padyatra-134028619.html
#धरदर #शसतर #क #पदयतर #म #डज #पलट #बरज #परचढ़न #क #दरन #हदस #घयल #नवड़ #सवसथय #कदर #म #भरत #Niwari #News