0

धूमधाम के साथ मनाया भगवान महावीर का निर्वाण महोत्सव: भव्य कलश यात्रा निकाली, मुनि संघ के सानिध्य में हुआ आयोजित कार्यक्रम – Ashoknagar News

मुंगावली में जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर का निर्वाण महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। साथ ही मंगल कलश शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा पुराना बाजार से प्रारंभ होकर बस स्टैंड जय स्तंभ का चक्कर लगाकर पोस्ट ऑफिस चौराहा पुराना पुलिस थाना इमली चौ

.

नगर में विराजमान मुनि सौम्य सागर महाराज संघ के सानिध्य में सभी धार्मिक क्रियाएं कराई गई। सुबह से ही नगर के सभी मंदिरों में अभिषेक, शांतिधारा के साथ भगवान महावीर की पूजन हुई। पूजन के बाद लोगों ने निर्वाण लाडू चढ़ाया। साथ ही सभी लोगों को अपने-अपने कलश घर ले जाने का अवसर मिला। जिससे इन्हीं मंगल कलश को लोगो ने घरों में दीपावली की पूजा की थाली में रखकर पूजा की गई।

संत निवास पर मुनि संघ के सानिध्य में विशेष शांतिधारा कराई गई थी, जिसमें 100 से ज्यादा परिवारों ने एक साथ शांतिधारा की। वहीं, इस मौके पर मुनि श्री सौम्य सागर जी महाराज ने कहा कि यह मंगल चातुर्मास की आखिरी सामूहिक शांतिधारा भी यह हो सकती है, जिसमें आप सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है। सामूहिक रूप से किया गया पुण्य बड़ा फल देता है।

शहर में निकाली गई कलश यात्रा

#धमधम #क #सथ #मनय #भगवन #महवर #क #नरवण #महतसव #भवय #कलश #यतर #नकल #मन #सघ #क #सनधय #म #हआ #आयजत #करयकरम #Ashoknagar #News
#धमधम #क #सथ #मनय #भगवन #महवर #क #नरवण #महतसव #भवय #कलश #यतर #नकल #मन #सघ #क #सनधय #म #हआ #आयजत #करयकरम #Ashoknagar #News

Source link