0

धूम 4 के लिए रणबीर कपूर का होगा ट्रांसफॉर्मेशन: अप्रैल 2026 से शुरू करेंगे शूटिंग, साउथ इंडस्ट्री से 2 फीमेल लीड की तलाश जारी

36 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रणबीर कपूर के खाते में अपकमिंग मेगा बजट फिल्म धूम 4 आ चुकी है। एक्टर ने इस फिल्म की तैयारी भी शुरू कर दी है। रिपोर्ट्स हैं कि फिल्म धूम 4 के लिए रणबीर कपूर पूरी तरह से लुक ट्रांसफॉर्म करेंगे। इस फिल्म की शूटिंग अगले साल अप्रैल में शुरू होने वाली है।

हाल ही में आई इंडिया टुडे की रिपोर्ट में फिल्म से जुड़े सूत्रों के हवाले से लिखा गया है, रणबीर कपूर को फिल्म धूम 4 में नया लुक रखना होगा और उसे शुरू करने से पहले वो अपने 2 मौजूदा प्रोजेक्ट्स पूरे करने वाले हैं। धूम 4 की शूटिंग को अप्रैल 2026 में शुरू करने की प्लानिंग है। प्रोडक्शन टीम फिलहाल फिल्म के लिए 2 फीमेल लीड को लॉक करने की कोशिश कर रही है। फिल्म के लिए साउथ इंडस्ट्री की एक्ट्रेस को कंसिडर किया जा रहा है।

कुछ समय पहले ही सामने आया था कि आदित्य चोपड़ा धूम फ्रेंचाइजी की 3 कामयाब फिल्मों के बाद इस फ्रेंचाइजी को आगे ले जाने की तैयारी कर रहे हैं। इस फिल्म को आयान मुखर्जी डायरेक्ट कर सकते हैं, वहीं विजय कृष्ण आचार्य इस फिल्म से बतौर राइटर जुड़े हैं। इससे पहले विजय कृष्ण आचार्य ने साल 2013 में आई धूम 3 को डायरेक्ट भी किया था।

बताते चलें कि धूम फ्रेंचाइजी की 3 फिल्में, धूम, धूम 2 और धूम 3 रिलीज हो चुकी हैं। पहली फिल्म में अभिषेक बच्चन, जॉन अब्राहम, उदय चोपड़ा अहम किरदारों में थे, जबकि दूसरी फिल्म धूम 2 में अभिषेक बच्चन, ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या राय लीड रोल में थे। साल 2013 में रिलीज हुई धूम 3 में आमिर खान ने डबल रोल निभाया था, जबकि उनके साथ कटरीना कैफ भी थीं।

रणबीर कपूर के खाते में कई बड़ी फिल्में

आने वाले सालों में रणबीर कपूर कई बड़ी फिल्मों में नजर आने वाले हैं। फिलहाल उनके पास नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही मेगाबजट फिल्म रामायण है, जिसमें वो भगवान श्री राम का रोल प्ले करेंगे।

फिल्म रामायण से रणबीर कपूर का लुक भी सामने आ चुका है।

फिल्म रामायण से रणबीर कपूर का लुक भी सामने आ चुका है।

इसके अलावा वो संदीप रेड्डी वांगा की एनिमल पार्क में भी नजर आने वाले हैं। कुछ समय पहले ही रणबीर ने संजय लीला भंसाली की फिल्म लव एंड वॉर साइन की है, जिसमें वो विक्की कौशल और आलिया भट्ट के साथ नजर आने वाले हैं। साथ में वो ब्रह्मास्त्रः पार्ट 2 देव में भी दिखेंगे।

फिल्म एनिमल पार्क 2023 की फिल्म एनिमल का सीक्वल होगी।

फिल्म एनिमल पार्क 2023 की फिल्म एनिमल का सीक्वल होगी।

Source link
#धम #क #लए #रणबर #कपर #क #हग #टरसफरमशन #अपरल #स #शर #करग #शटग #सउथ #इडसटर #स #फमल #लड #क #तलश #जर
2025-01-13 12:57:29
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Franbir-kapoor-will-undergo-a-transformation-for-dhoom-4-134287500.html