सड़कों के गड्ढों से उड़ती धूल और अन फिट गाड़ियों के धुआं से भोपाल की हवा बिगड़ गई है। एआरआई (आघारकर अनुसंधान संस्थान) पुणे, महाराष्ट्र की रिसर्च में ये सामने आया है। मंगलवार को कमिश्नर संजीव सिंह ने यह रिपोर्ट देखी। उन्होंने सड़कों के निर्माण, रिपेयरिंग,गड्ढों के भराव, हर महीने पीयूसी जांचने, अन फिट गाड़ियों को हटाने और ईधन की शुद्धता की जांच करने की बात कहीं है। मेसर्स एआरआई पुणे ने भोपाल शहर की वायु गुणवत्ता के संबंध में एक स्टडी की है, इसमें शहर की वायु गुणवत्ता को प्रभावित करने वाले मुख्य वायु प्रदूषण कारी कारक एवं प्रतिशत की जानकारी प्रस्तुत की गई है। जिसके तहत सड़कों की धूल से पीएम 10- 62.2 प्रतिशत, पीएम 2.5-38 प्रतिशत, यातायात परिवहन पीएम 10-13 प्रतिशत, पीएम 2.5-29 प्रतिशत एवं अन्य पीएम 10-24.8 प्रतिशत, पीएम 2-33 प्रतिशत है। कमिश्नर ने मॉनीटरिंग करने के दिए निर्देश
कमिश्नर सिंह ने मंगलवार को कमिश्नर कार्यालय के सभाकक्ष में शहर वायु गुणवत्ता सुधार के लिए बैठक भी की। इसमें जिला प्रशासन, नगर निगम, ट्रैफिक, आरटीओ, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को शहर में वायु प्रदूषण रोकथाम के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए है। सिंह ने आरटीओ एवं ट्रैफिक पुलिस से कहा कि अन फिट वाहनों पर उचित कार्रवाई करें। पीयूसी यूनिट द्वारा निरंतर जांच कर सर्टिफिकेट जारी करें। उन्होंने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी को निर्देश दिए है कि एयर क्वालिटी इंडेक्स की हर त्रैमासिक रिपोर्ट की समीक्षा की जाए। हॉट स्पॉट क्षेत्रों की तीसरे माह के प्रथम सप्ताह में मॉनीटरिंग की जाए। मॉडरेड श्रेणी के हॉट स्पॉट की मॉनीटरिंग के लिए विस्तृत रणनीति तैयार कर कारण एवं निराकरण की विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जाए। त्रैमासिक स्तर पर निरंतर तुलनात्मक गणना की जाए। राजधानी में तंदूर को लेकर सख्त निर्देश
मीटिंग में कमिश्नर सिंह ने जिला खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि नगर में व्यवसायिक गतिविधियों रेस्टोरेंट, होटल के तंदूर आदि पर अनाधिकृत ईधन का उपयोग करने पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करें। साथ ही एलपीजी के उपयोग के लिए लोगों को जागरूक किया जाएं। पराली जलाने पर भी होगी कार्रवाई
कमिश्नर सिंह ने कहा कि जिले में फसल कटाई के बाद खेतों में पराली जलाने पर कार्रवाई करें। पहले ऐसे प्रकरणों की समीक्षा कर कृषि विस्तार अधिकारी द्वारा जांच की जाए। ऐसे किसानों को पराली जलाने के हानिकारक दुष्परिणाम के बारे में जागरूक किया जाए। ऐसे किसानों को आवश्यकतानुसार मशीनीकृत सहयोग जैसे कि सुपर सीडर, हैप्पी सीडर, अनुदान के साथ प्रदान किए जाएं। हॉट स्पॉट में पानी का छिड़काव करें
कमिश्नर सिंह ने नगर निगम कमिश्नर हरेंद्र नारायण सिंह से कहा कि शहर में हॉट स्पॉट एवं धूल उड़ने के स्थानों पर जल छिड़काव व नियमित सफाई की जाए। रात के समय में कचरे से अलाव जलाने की प्रथा पर प्रतिबंध लगाने और निरीक्षण करने की बात भी कहीं। आरटीओ भोपाल को निर्देश दिये है कि पीयूसी मॉनीटरिंग को ऑनलाइन कर व्यापक स्तर पर जांच करें। म.प्र. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को निर्देश दिये है कि ऐसे उद्योगों का वर्गीकरण किया जाए, जिनके द्वारा प्रदूषण किया जाता है। निगम चला रही विशेष अभियान
वायु गुणवत्ता सूचकांक सुधारने के लिए नगर निगम 100 दिन का विशेष अभियान चला रहा है। धनतेरस, दिवाली और देव उठनी एकादशी के दिन विशेष रूप से पानी का छिड़काव, स्वीपिंग मशीन और फोगर मशीन का अधिक उपयोग किया जाएगा। भोपाल के विभिन्न स्थानों पर 85 फाउंटेन शुरू किए जाएंगे साथ ही सभी कचरा संग्रहण वाहनों का पीयूसी भी चैक किया जाएगा।
#धल #गड़य #क #धए #स #बगड़ #भपल #क #हवकमशनर #न #बलई #मटग #बलबन #पयस #सरटफकट #दड़य #वहन #त #खर #नह
#धल #गड़य #क #धए #स #बगड़ #भपल #क #हवकमशनर #न #बलई #मटग #बलबन #पयस #सरटफकट #दड़य #वहन #त #खर #नह
Source link
0