0

धोखाधड़ी का मामला: बैंक ऑफ बड़ौदा में 45 लाख की धोखाधड़ी, केस – Sagar News

बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा देवरीकला में 7 अफसरों ने मिलकर 45 लाख रुपए की हेराफेरी की। बैंक काे नुकसान पहुंचाया। शिकायत पर ईओडब्ल्यू द्वारा जांच की गई। प्रकरण दर्ज किया है। आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) ने बताया कि इस मामले में शिकायत आई कि बैंक ऑफ बड़ौद

.

इन्हें अलग-अलग खातों में जमा किया। बाद में अलग-अलग खातों में जमा की गई यह राशि निकाल ली गई। बैंक के साथ धोखाधड़ी की है। शिकायत की जांच आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ इकाई सागर के द्वारा की गई। जांच के बाद आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ में आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया।

बैंकर्स चैक से जमा की राशि, नकद निकाली जांच में पाया गया कि बैंक अफसर राजेश टी. सिंदुके, एनआर तिर्की, मनोज कुमार पंकज, अरुण कुमार पाण्डेय, आकाश कुमार, वीरेंद्र कटारे, विदुर जैन के द्वारा बैंक के खाते से बैंकर्स चैक के द्वारा खाता धारकों के खाते में राशि डालकर बाद में संबंधित खाते से लूज चैक के द्वारा नकदी रूप में निकाला।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fsagar%2Fnews%2F45-lakh-fraud-in-bank-of-baroda-case-134313197.html
#धखधड #क #ममल #बक #ऑफ #बडद #म #लख #क #धखधड #कस #Sagar #News