कोतवाली पुलिस ने की रात में विशेष कार्रवाई, बुलेट वाहन क्रमांक MP 28 N 5877 पर कार्रवाई
इन दिनों जिले में कुछ लोग दोपहिया वाहनों को मॉडिफाई कर तेज आवाज वाले साइलेंसर लगाकर ध्वनि प्रदूषण फैला रहे हैं। साथ ही, इन साइलेंसरों से पटाखों जैसी आवाज निकालकर लोगों को परेशान कर रहे हैं। इस समस्या को रोकने के लिए कोतवाली पुलिस सक्रिय हो गई है। रात
.
कोतवाली थाना प्रभारी का बयान
कोतवाली थाना प्रभारी सतीश तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि शिकायत मिली थी कि शहर के प्रमुख चौराहों पर कुछ लोग तेज आवाज और मॉडिफाई साइलेंसर लगाकर वाहन चला रहे हैं। इन वाहनों की कर्कश आवाज से लोग परेशान हो रहे हैं।
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मोटरसाइकिल बुलेट वाहन क्रमांक MP 28 N 5877 को जब्त कर धाराएं 129/194(1), 119/190(2) एम.व्ही. एक्ट के तहत 1,300 रुपये का चालान काटा। वाहन चालक को भविष्य में ऐसी हरकत न करने की सख्त हिदायत दी गई।
पुलिस ने जनता से अपील की
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि कोई वाहन चालक तेज आवाज वाले मॉडिफाई साइलेंसर लगाकर वाहन चला रहा हो, तो इसकी सूचना पुलिस को तुरंत दें।
#धवन #परदषण #फलन #वल #क #खलफ #पलस #सखत #कतवल #पलस #न #बलट #चलक #पर #क #कररवई #रपए #क #कट #गय #चलन #Seoni #News
#धवन #परदषण #फलन #वल #क #खलफ #पलस #सखत #कतवल #पलस #न #बलट #चलक #पर #क #कररवई #रपए #क #कट #गय #चलन #Seoni #News
Source link