0

‘नंबर प्लेट’ छिपाकर क्राइम करने वाले अब नहीं बचेंगे, ‘लाइव लोकेशन’ खोलेगी पूरा चिट्ठा | Police will identify those who commit crime by hiding their number plate

इस हाइटेक प्रणाली के लिए शहर की विशेष लोकेशन पर एआइ आधारित कैमरे लगाए जा रहे हैं, जो बदमाशों पर नजर रखने के साथ ही उनकी लाइव लोकेशन भी पुलिस को भेजते रहेंगे।

शहर को इसलिए हाइटेक सर्विलांस की जरूरत

एडिशनल पुलिस कमिश्नर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि शहर के विभिन्न लोकेशन पर एआइ आधारित कैमरे लगाने के लिए प्रस्ताव बनाया है। करोड़ों की लागत से इन कैमरों को खासतौर पर रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, आरआर कैट, एयरपोर्ट सहित प्रमुख स्थानों पर लगाएंगे। वैसे तो शहर में 500 से अधिक कैमरे हैं, जिन्हें भी हाइटेक प्रणाली से जोड़ देंगे। फिर एक ही सर्वर पर सभी कैमरे काम करेंगे।

ये भी पढ़ें: बिजली कंपनी का ऐलान, ‘सोलर पैनल’ के लिए नहीं लगाना पड़ेगा ‘मीटर’

इस तरह अपराधियों की होगी धरपकड़

हाइटेक सर्विलांस को शुरू करने के लिए यूनिफाइड कमांड कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। एआइ के माध्यम से अपराधियों का डाटा बेस तैयार करेंगे। उदाहरण के तौर पर यदि कोई बदमाश विजय नगर थाना क्षेत्र से वारदात कर पलासिया होकर राऊ भागता है तो उसे सिस्टम आसानी से ट्रेक कर लेगा।

कैमरे जिस सर्वर से जुड़ेगे, उसमें शहरभर की लाइव फीड आएगी। सिस्टम में वीडियो एनालिसिस करने की क्षमता रहेगी। ये इतना तेज है कि वारदात कर भागे व्यक्ति का चेहरा, कपड़ों का रंग और वाहन की बॉडी से पूरा ब्यौरा निकल सकेगा।

ई नाका तकनीक

ई नाका तकनीक से हाईटेक कैमरों के जरिए पुलिस संबंधित स्थानों की ई नाकाबंदी कर सकेगी। जैसे कि किसी वाहन के कांच पर कोई स्टिकर लगा है तो वीडियो एनालिसिस में उसे पलभर में ट्रैक कर लिया जाएगा और लाइव निगरानी रहेगी।

Source link
#नबर #पलट #छपकर #करइम #करन #वल #अब #नह #बचग #लइव #लकशन #खलग #पर #चटठ #Police #identify #commit #crime #hiding #number #plate
https://www.patrika.com/indore-news/police-will-identify-those-who-commit-crime-by-hiding-their-number-plate-19339785