अशोकनगर के नईसराय थाना क्षेत्र से लापता नाबालिग लड़की को पुलिस ने मुंगावली से ढूंढ लिया है। पीड़िता ने बताया कि आरोपी उसे अपने साथ ले गया था और उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है
.
थाना प्रभारी पुनीत दीक्षित ने बताया कि कलारीपुरा क्षेत्र से 22 दिसंबर 2024 को 17 साल की नाबालिग गुम हो गई थी। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की और लड़की की तलाश की। सोमवार को लड़की को मुंगावली की मंडी से दस्तयाब की।
पुलिस ने मंगलवार को नईसराय से बालिका का अपहरण करने वाले गुना के आरोपी नरेश पिता अवधपुरी गोस्वामी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया।
#नईसरय #स #लपत #हई #नबलग #क #पलस #न #ढढ #लय #गन #क #यवक #परमगवल #ल #जकर #रप #करन #क #आरप #आरप #गरफतर #Ashoknagar #News
#नईसरय #स #लपत #हई #नबलग #क #पलस #न #ढढ #लय #गन #क #यवक #परमगवल #ल #जकर #रप #करन #क #आरप #आरप #गरफतर #Ashoknagar #News
Source link