नए साल के पहले दिन श्रद्धालु मां नर्मदा के उद्गम स्थल पर पहुंच रहे हैं। अमरकंटक में मंदिर के मुख्य द्वार से लंबी-लंबी लाइनें लगी हुई है। नर्मदा नदी के कुंड के पास भी लोगों की भीड़ इकट्ठा है। 2 सालों से लगातार अमरकंटक में इस तरह की भीड़ देखने को मिली।
.
अमरकंटक में श्रद्धालुओं की संख्या ज्यादा होने की वजह से लगभग 1 से 2 किलोमीटर पहले ही गाड़ियों को रोक दी गई है। ऐसे में बुजुर्ग और दिव्यांग काफी परेशान होते दिखे। हालांकि इससे जाम की समस्या नहीं हुई।
नए साल के मौके पर लगभग 50 हजार से 1 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है।
विदेशी पर्यटक भी पहुंचे अमरकंटक
अमरकंटक की सभी होटल और लॉज बुक हैं। कई विदेशी पर्यटक भी अमरकंटक पहुंचे है। मुख्य मंदिर पहुंचने वाले मार्ग में लगने वाली दुकानों को व्यवस्थित कर दूसरी जगह लगवाया गया हैं। इसके साथ ही हर जगह पुलिस बल की तैनात है।
नर्मदा के उद्गम को कांच के पुल की सौगात
अमरकंटक के कपिलधारा और सोन नदी के उद्गम स्थल पर भी कांच के पुल बनाए गए हैं। नर्मदा नदी पर बने पुल से पर्यटक कपिलधारा के मनमोहक दृश्य देख सकेंगे, जबकि सोनमुड़ा पर बने पुल से सोन नदी का मनोरम दृश्य दिखाई देगा। इन दोनों पुलों की लंबाई लगभग 40 फीट होगी। इनकी ऊंचाई 200 से 300 फीट के बीच होगी। इन्हें बनाने में भी करोड़ों खर्च किए गए हैं।
#नए #सल #क #शरआत #पर #अमरकटक #म #शरदधलओ #क #भड #म #नरमद #क #दरशन #क #लए #लबलब #कतर #लग #लख #शरदधलओ #क #पहचन #क #अनमन #Anuppur #News
#नए #सल #क #शरआत #पर #अमरकटक #म #शरदधलओ #क #भड #म #नरमद #क #दरशन #क #लए #लबलब #कतर #लग #लख #शरदधलओ #क #पहचन #क #अनमन #Anuppur #News
Source link