रतलाम में नए साल के जश्न पर पुलिस की सख्ती रही। रात 11 बजे तक सारी दुकानें बंद हो गई। इसके पहले पुलिस के सभी अधिकारी बल के साथ शहर में घूमते दिखाई दिए। हालांकि रतलाम में नए साल के जश्न को लेकर कोई बड़ा आयोजन नहीं हुआ। लेकिन देवालयों में धार्मिक आयोजनो
.
शहर के देवालयों में धार्मिक आयोजनों के साथ नए साल का स्वागत किया।
शहर के मित्र निवास रोड स्थित गीता मंदिर, कोमल नगर स्थित सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर समेत अन्य देव स्थलों पर सुंदरकांड, भजन कीर्तन समेत अन्य धार्मिक आयोजन हुए। भजनों पर श्रद्धालुओं ने झूम कर भक्तिभाव के साथ नए साल का स्वागत किया। शहर के नगर निगम तिराहा स्थित श्री मेहंदीकुई बालाजी मंदिर में भी साल के अंतिम दिन बड़ी संख्या में भक्त दर्शन के लिए देर रात तक पहुंचे। कई लोगों ने अपने फॉर्म हाउस में अपने परिवार और दोस्तों के साथ पहुंच नए साल का जश्न मनाया।
हुड़दंगियों पर नजर रखने के लिए पुलिस के अधिकारी भी लगातार शहर में घूमते रहे।
चौराहों पर तैनात रही पुलिस
शहर के प्रमुख चौराहों पर रात में पुलिस तैनात रही। पुलिस ने रास्तों पर बैरिकेडिंग कर चेकिंग की। टू व्हीलर और फोर व्हीलर वाहनों को रोककर चेक किया गया। अधिकारियों से लेकर पुलिसकर्मी सड़कों पर तैनात दिखे।
अधिकारी फोर्स के साथ निकले
नए साल के जश्न के पहले ट्रेनी आईपीएस के साथ प्रभारी एएसपी अजय सारवान, सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया, एसडीओपी किशोर पाटनवाला, शहर के स्टेशन रोड थाना प्रभारी स्वराज डाबी, माणकचौक थाना टीआई सुरेश गडरिया, डीडी नगर थाना टीआई रविंद्र दंडोतिया व औद्योगिक थाना प्रभारी वीडी जोशी बल के साथ पूरे शहर में घूमे। सीएसपी व अन्य अधिकारी चीता फोर्स के साथ सबसे आगे बाइक पर सवार हुए। शहर में जगह खड़े युवाओं को समझाइश देकर घर भेजा। एसपी अमित कुमार भी लगातार शहर में घूमते रहे।
मंदिर में भजनों पर थिरकती महिलाएं।
देवालयों में भगवान की भक्ति के साथ झूम कर नए साल का स्वागत किया।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fratlam%2Fnews%2Fpolice-remained-strict-on-new-year-celebrations-134218463.html
#नए #सल #क #जशन #पर #रह #पलस #क #सखत #लग #न #भकतभव #क #सथ #कय #नववरष #क #सवगत #मदर #म #दर #रत #तक #हए #भजन #Ratlam #News