साल 2024 की विदाई और नव वर्ष 2025 की अगवानी की तैयारी में लोग जुटे हुए है। नर्मदापुरम जिले में मंगलवार देर शाम से कई कैफे, रेस्टोरेंट, होटल और प्राइवेट गार्डन में नए साल की सेलिब्रेशन पार्टी शुरू होगी।
.
वहीं नए साल पर शराब पार्टी और नशे में झूमने के लिए जिले में 9 स्थानों पर शराब पिलाने की छूट रहेगी। जहां लोग बेफिक्र होकर शराब पीने-पिलाने का काम करेंगे। इसके लिए बाकायदा इन रेस्टोरेंट, कैफे, होटल, रिसोर्ट के संचालकों को आबकारी विभाग ने एक दिन का एफएल-5 कैटेगरी का लाइसेंस जारी किया है। संचालकों ने 5 हजार से लेकर 10 हजार रुपए तक फीस भी चुकानी पड़ी है।
जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर ने बताया कि आबकारी नीतियों के तहत एफएल-1 से एफएल-5 कैटेगरी के लाइसेंस होते है। एफएल-5 कैटेगरी में अस्थायी लाइसेंस होता है। जो एक दिन के लिए दिए जाता है।
रेस्टोरेंट, होटल, रिसोर्ट और फाॅर्म हाउस या घर होने वाली इन पार्टियों में शराब परोसने के लिए एफएल-5 लाइसेंस दिया जाता है। जिला आबकारी अधिकारी सागर ने कहा बगैर लाइसेंस के कहीं भी शराब पार्टी कराई तो आयोजकों के साथ ही पार्टियों में शराब का सेवन करने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
घर, गार्डन और होटल-रेस्टोरेंट के लिए अलग-अलग है फीस
किसी भी सेलिब्रेशन पार्टी में अधिकृत रूप से शराब परोसने और सेवन के लिए आबकारी विभाग द्वारा एक दिन का आकस्मिक लाइसेंस दिया गया है। निर्धारित फीस ऑनलाइन जमा कर लाइसेंस लिया गया है। घर के लिए लाइसेंस की फीस 2 हजार रूपए निर्धारित हैं, वहीं गार्डन के लिए लाइसेंस की फीस 5 हजार और होटल-रेस्टोरेंट की फीस 10 हजार रुपए रखी गई है।
कई जगहों पर अवैध रूप से पिलाई जाएगी शराब
नए साल जश्न की पार्टी में कुछ स्थानों पर अवैध तरह से शराब पार्टियां होगी, जो शासन काे राजस्व का नुकसान पहुंचाएंगे। ऐसे स्थानों पर आबकारी विभाग की टीम नजर रखेगी। आयोजकों के साथ ही पार्टियों में शराब का सेवन करने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
एमपीटी की होटल में है स्थायी लाइसेंस
जिले में 10 स्थान ऐसे में जहां एफएल-2 और एफएल-3 कैटेगरी के स्थायी लाइसेंस है। जहां सालभर शराब पिलाने और बार चलाने की छूट है। पचमढ़ी में एमपीटी की 3 होटल, सोहागपुर रैनीपानी, सारंगपुर मढ़ई, पचमढ़ी की एक प्राइवेट होटल में बार लाइसेंस है। इटारसी में बार के 2 और पिपरिया में एक लाइसेंस है।
#नए #सल #क #जशन #म #शरब #पलन #लय #लइसस #पचमढ #इटरस #समत #इन #हटलरसटरट #म #रहग #छट #जनए #नम #narmadapuram #hoshangabad #News
#नए #सल #क #जशन #म #शरब #पलन #लय #लइसस #पचमढ #इटरस #समत #इन #हटलरसटरट #म #रहग #छट #जनए #नम #narmadapuram #hoshangabad #News
Source link