0

नए साल के पहले दिन दहला पकिस्तान, आतंकी हमलों में 3 की मौत; घायल हुए 11 लोग – India TV Hindi

खैबर पख्तूनख्वा में आतंकी हमला (सांकेतिक तस्वीर)

Image Source : AP
खैबर पख्तूनख्वा में आतंकी हमला (सांकेतिक तस्वीर)

पेशावर: पाकिस्तान के अशांत उत्तर-पश्चिम में बुधवार को अलग-अलग तीन आतंकी घटनाओं में एक बच्चे सहित कम से कम तीन लोग मारे गए, जबकि 11 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि रात एक बजे खैबर पख्तूनख्वा में डेरा इस्माइल खान जिले के दरबान इलाके की एक पुलिस चौकी पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया, जिसमें पुलिस के एक कांस्टेबल और एक मजदूर की मौत हो गई तथा दो अन्य घायल हो गए। 

यहां भी हुए आतंकी हमले

पुलिस ने बताया कि दूसरी घटना दक्षिणी वजीरिस्तान जिले के आजम वारसाक क्षेत्र में हुई, जहां एक मोटरसाइकिल में रखे बम के फट जाने से एक बच्चे की मौत हो गई तथा चार अन्य घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, बन्नू जिले के मामाखेल क्षेत्र में एक अन्य घटना हुई, जहां सड़क किनारे रखे बम में विस्फोट हो जाने से पुलिस के कम से कम पांच कर्मी घायल हो गए।

खैबर पख्तूनख्वा में आतंकी हमला (सांकेतिक तस्वीर)

Image Source : AP

खैबर पख्तूनख्वा में आतंकी हमला (सांकेतिक तस्वीर)

क्या कहते हैं आंकड़े

इससे पहले सोमवार को जारी एक आधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार, खैबर पख्तूनख्वा में सुरक्षा बलों ने 2024 में 270 आतंकवादियों को मार गिराया, जिनमें इनाम वाले बड़े आतंकवादी भी शामिल थे। प्रांतीय सूचना निदेशालय द्वारा जारी पुलिस विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, प्रांतीय पुलिस ने अभियान के दौरान 802 संदिग्धों को गिरफ्तार किया। रिपोर्ट में बताया गया है कि इस साल ड्यूटी के दौरान 149 पुलिस अधिकारी मारे गए और 232 घायल हुए। (भाषा)

यह भी पढ़ें:

बांग्लादेश में चुनाव लड़ेगी शेख हसीना की पार्टी? जानिए मुख्य चुनाव आयुक्त ने क्या कहा

इंसान अब चंद्रमा पर करेगा माइनिंग? मन में उठ रहे हैं सवाल तो जान लीजिए जवाब

साल 2024 के आखिरी दिन चीन ने दी घमकी, शी जिनपिंग बोले हमारा होकर रहेगा ताइवान

Latest World News



Source link
#नए #सल #क #पहल #दन #दहल #पकसतन #आतक #हमल #म #क #मत #घयल #हए #लग #India #Hindi
https://www.indiatv.in/world/asia/terrorist-attacks-in-pakistan-on-the-first-day-of-the-new-year-3-killed-11-people-injured-2025-01-01-1101992