नया साल मनाने निकले युवकों को पुलिस ने लिया रडार पर।
भिंड पुलिस ने वर्ष 2024 की विदाई और 2025 के स्वागत के दौरान शहर में शांति बनाए रखने के लिए पूरी मुस्तैदी दिखाई। एएसपी संजीव पाठक के नेतृत्व में पुलिस ने मुख्य चौराहों, गली-मोहल्लों और अन्य संवेदनशील स्थानों पर व्यापक चेकिंग अभियान चलाया। शराबखोरी और
.
कार की चेकिंग करते हुए जवान।
चेकिंग प्वाइंट्स पर कड़ी निगरानी
पुलिस ने इंदिरा गांधी चौराहा, परेड चौराहा और शास्त्री चौराहे पर चेकिंग अभियान चलाया। रातभर चले इस अभियान के दौरान 120 से अधिक बाइक, कार और ट्रक ड्राइवरों को रोककर ब्रीथ एनालाइजर से जांच की गई। थाना बरासों के सुजान सिंह को 124 एमजी शराब पीकर बाइक चलाते हुए पकड़ा गया। उसने बताया कि वह दोस्तों के साथ जश्न मना रहा था।
चेकिंग के दौरान इटावा से आई एक कार की डिग्गी में छोटा गैस सिलेंडर और चूल्हा पाया गया। एएसपी संजीव पाठक ने चालक को फटकारते हुए कहा, “तुम चलता-फिरता ब्लास्ट लेकर चल रहे हो।” सिलेंडर का रेग्युलेटर हटवाकर हादसे की आशंका को टाल दिया गया।
गली-चौराहों तक पहुंची पुलिस
इंदिरा गांधी चौराहे से शुरू हुए अभियान को बाद में हाउसिंग कॉलोनी और शास्त्री चौराहे तक बढ़ाया गया। पुलिस ने गाड़ियों की जांच करते हुए शराब पीने और नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई की। एएसपी पाठक ने बताया कि एसपी डॉ. असित यादव के निर्देश पर यह अभियान चलाया गया ताकि नए साल का जश्न शांति और सुरक्षा के साथ पूरा हो सके।
![पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/01/01/img-20250101-wa0001_1735672067.jpg)
पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान।
#नए #सल #पर #पलस #क #चकग #अभयन #भड #म #पलस #क #सखत #स #ठड #पड #हडदगय #क #नय #सल #क #जश #Bhind #News
#नए #सल #पर #पलस #क #चकग #अभयन #भड #म #पलस #क #सखत #स #ठड #पड #हडदगय #क #नय #सल #क #जश #Bhind #News
Source link