0

नए साल पर ‘पुलिस का मेहमान’ बनने से बचें: अशोकनगर पुलिस ने जारी किया पोस्टर; शराब पीकर वाहन चलाने पर होगी कार्रवाई – Ashoknagar News

अशोकनगर में नए साल के स्वागत में जगह-जगह जश्न मनाए जाएंगे। मंगलवार रात के समय नव वर्ष की पूर्व संध्या लोगों में उत्साह रहेगा। ऐसे में कई लोगों को शराब पीकर वाहन चलाने से राेकने के लिए पुलिस ने इस बार एक दिन पहले से एक पोस्टर जारी किया है।

.

बता दें कि, नव वर्ष के पहले से ही पुलिस अलर्ट हो गई है। इस बार लापरवाही करना लोगों को भारी पड़ सकता है। शराब पीकर वाहन चलाने या हुडदंग करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने मंगलवार से ही इसे लेकर चेकिंग शुरू कर दी है। जगह-जगह पुलिस आने-जाने वाले लोगों को चेक कर रही है।

शहर के एंट्री-एग्जिट पाइंट पर होगी चैकिंग

थाना कोतवाली, देहात और यातायात द्वारा शहर के एंट्री-एग्जिट पाइंट सहित कई जगह वाहन चैकिंग की जाएगी। साथ ही मोबाइल वाहन शहर में लगातार भ्रमण करेंगे। वाहन चैकिंग में मुख्य रूप से शराब पीकर वाहन चलाने, बाइक पर तीन सवारी बैठाने, साइलैंसर मोडिफाइड कर पटाखे जैसी तेज आवाज करने और तेज गति से वाहन चलाने वालों पर चालानी कार्रवाई के साथ वाहन भी जब्त किए जाएंगे।

शराब पीकर वाहन चलाने पर कार्रवाई

शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों की ब्रेथ एनालाइजर मशीन से चेकिंग की जाएगी। मशीन में अल्कोहल की पुष्टि होने पर वाहन को जब्त कर चालान के साथ ड्राइविंग लाइसेंस के निरस्तीकरण की कार्रवाई भी हो सकती है।

शहर के अतिरिक्त देहात के अन्य थाना क्षेत्र शाढौरा, नईसरायं, कचनार, बहादुरपुर, मुंगावली, पिपरई, सेहराई, चंदेरी, ईसागढ और कदवाया के थाना क्षेत्रों में भी ब्रेथ एनालाईजर मशीन से वाहन चैकिंग की जाएगी।

पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार जैन ने बताया-

नए वर्ष पर कई बार युवा वर्ग अत्यधिक शराब का सेवन करके वाहन चलाते हैं। जिसकी वजह से दुर्घटना होने की संभावना रहती है। इन सभी को हिदायत देने के लिए सोशल मीडिया पर पोस्टर जारी किया है।

QuoteImage

#नए #सल #पर #पलस #क #महमन #बनन #स #बच #अशकनगर #पलस #न #जर #कय #पसटर #शरब #पकर #वहन #चलन #पर #हग #कररवई #Ashoknagar #News
#नए #सल #पर #पलस #क #महमन #बनन #स #बच #अशकनगर #पलस #न #जर #कय #पसटर #शरब #पकर #वहन #चलन #पर #हग #कररवई #Ashoknagar #News

Source link