जनवरी के अंतिम सप्ताह में चलेंगी बसें
आरटीओ प्रदीप शर्मा के मुताबिक, जनवरी के अंतिम सप्ताह में बसें चलने लगेंगी। इसके पहले बस स्टैंड का नोटिफिकेशन किया जाएगा। आइएसबीटी से करीब 1400 बसें संचालित की जा सकती हैं। शुरुआत में गुजरात, राजस्थान, दिल्ली जाने वाली लगभग 186 बसें संचालित होंगी। तब तक आइडीए अन्य व्यवस्थाओं को पूरा करेगा।
आइडीए देगा पार्किंग की जगह अभी बसें शहर में अलग- अलग जगह से संचालित हो रही हैं, जिससे परेशानी होती है। बसों की पार्किंग के लिए पास में आइडीए जगह उपलब्ध कराएगा। यात्रियों के लिए सिटी बस, ऑटो, ईरि क्शा आदि की कनेक्टिविटी की जाएगी।
Source link
#नए #सल #म #रजय #क #लए #चलग #बस #शर #हग #ISBT #Buses #buses #run #states #year #ISBT #start
https://www.patrika.com/indore-news/buses-186-buses-will-run-for-3-states-in-the-new-year-isbt-will-start-19262199