0

नए साल से ठीक पहले रूस ने यूक्रेन को दिखाई अकड़, जानिए अब क्या किया – India TV Hindi

वोलोदिमीर जेलेंस्की और व्लादिमीर पुतिन

Image Source : FILE
वोलोदिमीर जेलेंस्की और व्लादिमीर पुतिन

कीव: रूस ने मंगलवार को यूक्रेन की राजधानी कीव समेत कई क्षेत्रों को निशाना बनाते हुए मिसाइल और ड्रोन हमले किए। यूक्रेन की वायु सेना ने तड़के तीन बजे बैलिस्टिक मिसाइल के खतरे की सूचना दी, जिसके कुछ ही मिनटों बाद कीव में कम से कम दो धमाके सुने गए। सुबह आठ बजे एक और मिसाइल अलर्ट जारी किया गया, जिसके बाद शहर में कम से कम एक विस्फोट हुआ। स्थानीय प्रशासन ने कहा कि मिसाइल का मलबा राजधानी के डार्नित्स्की जिले में गिरा, लेकिन किसी के हताहत होने या नुकसान की कोई खबर नहीं है। 

बिजली की आपूर्ति बाधित

पूर्वोत्तर में सूमी क्षेत्र के अधिकारियों ने शोस्तका शहर के पास हमलों की सूचना दी। सूमी के मेयर मायकोला नोहा ने कहा कि 12 आवासीय इमारतों के साथ-साथ दो शैक्षणिक परिसरों को भी नुकसान पहुंचा है। वायु सेना ने यूक्रेन के कई अन्य क्षेत्रों को निशाना बनाकर मिसाइलों और ड्रोन से हमला किए जाने की भी सूचना दी है। युद्ध के दौरान यूक्रेन का लगभग आधा ऊर्जा बुनियादी ढांचा नष्ट हो गया है और बड़े पैमाने पर बिजली की आपूर्ति बाधित हुई है। यूक्रेन के पश्चिमी सहयोगियों ने उसे महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे की सुरक्षा के लिए वायु रक्षा प्रणाली प्रदान की है। लेकिन, रूस ने बड़ी संख्या में मिसाइलों और ड्रोन के साथ संयुक्त हमलों के जरिए उसकी वायु रक्षा को तबाह करने की कोशिश की है। 

रूस और यूक्रेन के बीच जंग

Image Source : AP

रूस और यूक्रेन के बीच जंग

रूस ने मार गिराए यूक्रेनी ड्रोन

रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उसकी वायु रक्षा प्रणाली ने मंगलवार की सुबह कई क्षेत्रों में 68 यूक्रेनी ड्रोन को मार गिराया। पश्चिमी रूस में स्मोलेंस्क क्षेत्र के प्रमुख वसीली अनोखिन ने कहा कि ड्रोन के टुकड़े एक तेल डिपो के क्षेत्र में गिरे, जिससे आग लग गई। 

अमेरिका दे रहा है हथियार

इस बीच, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने घोषणा की है कि उनका देश यूक्रेन को लगभग 2.5 अरब अमेरिकी डॉलर के अतिरिक्त हथियार भेजेगा। बाइडेन ने कहा कि उनका प्रशासन डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति पद का प्रभार ग्रहण करने से पहले यूक्रेन को रूस से लड़ने में मदद करने के लिए अपने पास उपलब्ध धन को खर्च करने के लिए तेजी से काम कर रहा है। (एपी)

यह भी पढ़ें:

इधर चल रही जंग उधर रूस-यूक्रेन ने कर दिया बड़ा काम, अहम रही UAE की भूमिका

पाकिस्तान की सियासत में जल्द दिख सकते हैं बड़े बदलाव, जानिए आखिर चल क्या रहा है

Latest World News



Source link
#नए #सल #स #ठक #पहल #रस #न #यकरन #क #दखई #अकड #जनए #अब #कय #कय #India #Hindi
https://www.indiatv.in/world/europe/russian-attack-on-ukraine-hits-missile-and-drone-on-multiple-targets-including-kyiv-2024-12-31-1101797