छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सली हमले में शहीद हुए भिंड के वीर जवान पवन कुमार भदौरिया को मध्य प्रदेश सरकार की ओर से एक करोड़ रुपए की सम्मान दी जाएगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन ने शहीद के परिवार को यह राशि स्वीकृत करते हुए उनकी बहादुरी और बलिदान को सराहा
.
नक्सली मुठभेड़ में वीरता का परिचय
कुपावली निवासी पवन कुमार भदौरिया सीआरपीएफ की 201 कोबरा बटालियन में तैनात थे। नक्सल विरोधी अभियान के तहत 30 जनवरी 2024 को सुकमा के कैंप टेकल गडेम में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ के दौरान उन्होंने अदम्य साहस का परिचय दिया। इस दौरान गोली लगने से वे गंभीर रूप से घायल हो गए और अगले दिन (31 जनवरी) को इलाज के दौरान शहीद हो गए।
परिवार को मिला सहयोग का आश्वासन
शहीद पवन कुमार अपने पीछे माता-पिता, पत्नी और चार वर्षीय पुत्री को छोड़ गए हैं। सरकार द्वारा दी गई आर्थिक सहायता उनके परिवार के लिए राहत का माध्यम बनी है। मुख्यमंत्री ने परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया और उनके बलिदान को अमर बताया।
#नकसल #हमल #म #शहद #जवन #क #सममन #रश #परदश #सरकर #न #करड #रपए #सवकत #कए #सएम #न #जवन #क #बहदर #क #सरह #Bhind #News
#नकसल #हमल #म #शहद #जवन #क #सममन #रश #परदश #सरकर #न #करड #रपए #सवकत #कए #सएम #न #जवन #क #बहदर #क #सरह #Bhind #News
Source link