0

नगरपालिका और यातायात विभाग की संयुक्त कार्रवाई: अस्थाई दुकानों को अवैध अतिक्रमण बताकर हटाया, भाजपा पार्षद ने किया विरोध – shajapur (MP) News

शाजापुर में शहरी हाईवे पर मंगलवार को नगरपालिका और यातायात विभाग की संयुक्त टीम ने ठंड के दिनों में लगने वाली वूलन की अस्थाई दुकानों को अवैध अतिक्रमण बताकर हटाया। शहर के पूरे शहरी हाईवे के दोनों ओर अवैध अतिक्रमण है। हालांकि नगरपालिका ने पंडित बालकृष्ण

.

नगरपालिका की इस कार्रवाई का नगर पालिका के भाजपा के ही सभापति प्रेम यादव ने भी विरोध किया। सभापति ने कहा कलेक्टर सहित सारे अधिकारी हर दिन यहीं से निकलते हैं, उन्हें अतिक्रमण नजर नहीं आता। वूलन का धंधा करने वाले केवल ठंड में तीन महीने यहां दुकान लगाते हैं। पूरे हाईवे पर 100 से ज्यादा अस्थाई दुकानें हैं, इन्हें न हटाते हुए केवल तीन दुकानदारों को ही क्यों हटाया गया।

दुकानदारों ने भी उठाया सवाल

हाईवे पर वूलन के जिन दुकानदारों को अतिक्रमण बताकर हटाया जा रहा है, उन्होंने भी नगरपालिका पर सवाल उठाए। व्यापारियों का कहना है कि हर साल ठंड के दिनों में यही व्यवसाय करते हैं। हम पूंजी लगाकर माल खरीद कर लाते हैं। हमें यहां से हटाया जा रहा है, अब हम कहां जाएं।

#नगरपलक #और #यतयत #वभग #क #सयकत #कररवई #असथई #दकन #क #अवध #अतकरमण #बतकर #हटय #भजप #परषद #न #कय #वरध #shajapur #News
#नगरपलक #और #यतयत #वभग #क #सयकत #कररवई #असथई #दकन #क #अवध #अतकरमण #बतकर #हटय #भजप #परषद #न #कय #वरध #shajapur #News

Source link