बालाघाट। 9 जनवरी को कलेक्ट्रेट में दोपहर 1 बजे से सांसद भारती पारधी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से सड़क हादसों के कारण हुई मृत्यु और उन्हें दूर करने के किये गए प्रयासों और आगे के कार्यो पर विस्तार स
.
बैठक में ट्रांसपोर्ट नगर बनाने पर हुई चर्चा में कलेक्टर मृणाल मीणा ने कहा कि शहर से बाहर मीट मार्केट और ट्रांसपोर्ट नगर के लिए स्थान का चयन हो चुका है। नपा के पास इतनी राशि नही होने से ठोस निर्णय नही हो पाया है। अब बैठक में पीपीपी मॉडल पर ट्रांसपोर्ट नगर बनाने पर विचार किया गया। जिसके लिए नपा, कंसल्टेंट से इसका खाका तैयार करेगी।
बैठक में नगर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के कई बिंदुओ पर चर्चा की गई। जिसमें समिति सदस्यों ने सुझाव रखे। नगर में पार्किंग को लेकर निर्णय लिया गया कि स्टेट बैंक सहित दुकानों के सामने मार्किंग की जाए। इस मार्किंग क्षेत्र में ही वाहन पार्क करें, ताकि वाहन अधिक आ सके और आवागमन को व्यवस्थित किया जा सकें। इसके अलावा दुकानों के सामने सामान रखने वालों पर सतत कार्यवाही कर यातायात को सुगम बनाया जाए।
इसके लिए नगर पालिका को टो- वाहन, क्रय करने के निर्देश दिए गए। साथ ही अत्यंत बस स्टैंड, आंबेडकर चौक और हनुमान चौक पर भी ट्रैफिक सिग्नल लगाने पर चर्चा हुई।
बैठक में मौजूद अधिकारी।
बैठक के दौरान जिले में स्थित 8 ब्लैक स्पॉट जहां एक ही स्थल पर 5 से अधिक दुर्घटनाये हुई है। ऐसे स्थलों को ब्लैक स्पॉट के रूप में चिन्हित किया गया है। वर्तमान में 8 स्थलों को कम करके 4 करने पर जोर दिया जाएगा। समिति ने वर्तमान 8 ब्लैक स्पॉट से गुजरने पर सतर्कता बरतने का आव्हान किया है। कटंगी विधायक गौरव पारधी ने बैठक में कटेधारा गांव में मंदिर के पास बड़े टर्न को दुरुस्त करने तथा ब्लेक स्पॉट में शामिल करने की बात कहीं।
#नगरपलक #क #पस #पस #नह #अब #पपप #मड #बनग #टरसपरट #नगर #शहर #स #बहर #बनय #जएग #मट #मरकट #Balaghat #Madhya #Pradesh #News
#नगरपलक #क #पस #पस #नह #अब #पपप #मड #बनग #टरसपरट #नगर #शहर #स #बहर #बनय #जएग #मट #मरकट #Balaghat #Madhya #Pradesh #News
Source link