0

नगर निगम आयुक्त ने ली समीक्षा बैठक: जोनल अधिकारी को शोकाज नोटिस और प्रभारी का 5 दिन का वेतन काटा – Indore News

मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के कामों की सिटी बस ऑफिस में नगर निगम आयुक्त ने समीक्षा बैठक ली। कई अधिकारी बैठक में शामिल हुए। नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के अंतर्गत जोन वार/वार्ड वार आयोजित शिविर के दौरान आने वाले हितग्रा

.

उन्होंने मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत आयुष्मान कार्ड पंजीयन, पेंशन योजना, संबल योजना आदि की भी जोन वार समीक्षा करते हुए वर्तमान में कितने प्रकरण आए और कितनों का निराकरण किया गया, इसकी भी समीक्षा की गई। बैठक में अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा, उपायुक्त सहायक उपायुक्त, विभाग प्रमुख, सभी जोनल अधिकारी मौजूद थे।

बैठक के दौरान नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा और अन्य निगम अधिकारी।

अधिकारियों पर की कार्रवाई नगर निगम आयुक्त ने मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत शिविर के दौरान तथा शहरी गरीबी उपशमन प्रकोष्ठ द्वारा आयुष्मान कार्ड पंजीयन, पेंशन योजना, संबल योजना, आयुष्मान कार्ड योजना के तहत पात्र आवेदनों की अभी की स्थिति, रोजाना की रिपोर्ट की जानकारी ली।

आयुक्त ने जोन 9, 17 और 5 की जोन वार समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान, पेंशन और संबल योजना अंतर्गत काम में प्रोग्रेस संतोषजनक नहीं मिलने और करने के साथ ही काम की प्रोग्रेस बहुत ही कम होने से आयुक्त ने जोन 9 भगवान यादव, जोन 17 गजेंद्र लाहोली शहरी गरीबी उपशमन प्रकोष्ठ झोनल अधिकारी को निलंबित करने के निर्देश दिए।

साथ ही जोन 5 शहरी गरीबी उपशमन प्रकोष्ठ जोन प्रभारी प्रवीण यादव का भी 5 दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए। नगर निगम आयुक्त ने जोन अंतर्गत मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत जोन स्तर पर कि जा रही कार्रवाई पर मॉनिटरिंग नहीं करने व जोन स्तर पर संबल व पेंशन योजना के काम में उचित नियंत्रण नहीं रखने पर जोन क्रमांक 5 जोनल अधिकारी सुधीर गुलवे को शोकाज नोटिस जारी किया है।

हितग्राहियों से संपर्क करें

नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने सभी जोनल अधिकारी व शहरी गरीबी उपशमन प्रकोष्ठ जोन प्रभारियों को निर्देशित किया है कि मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना अंतर्गत आयोजित शिविर में ज्यादा से ज्यादा हितग्राहियों को शासन निर्देशानुसार लाभ दिया जाए। इसके लिए व्यापक स्तर पर झोनवार प्रचार-प्रसार करे और जिला प्रशासन से सर्वे उपरांत प्राप्त सूची अनुसार हितग्राहियों से संपर्क कर उन्हें शासन की योजनाओं की जानकारी देते हुए पात्रता अनुसार कार्रवाई करें।

इसके लिए झोनल अधिकारी स्वयं अपने अधीनस्थों के कामों की मॉनिटरिंग करे। साथ ही आयुक्त ने मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान अंतर्गत कार्रवाई की रोजाना की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए।

नगर निगम आयुक्त ने की कामों की समीक्षा, दिए जरूरी दिशा-निर्देश।

नगर निगम आयुक्त ने की कामों की समीक्षा, दिए जरूरी दिशा-निर्देश।

लंबित शिकायतों का समय सीमा में करें निराकरण

इसके बाद निगम आयुक्त ने स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत शहर में स्थित सीटीपीटी व यूरिनल की अभी की स्थिति की झोनल अधिकारियों से जानकारी ली और अपने-अपने जोन क्षेत्र में स्थित सीटीपीटी व यूरिनल की सफाई व्यवस्था के साथ ही आवश्यक सुधार व संधारण काम कराने के निर्देश दिए। आयुक्त ने सभी झोनल अधिकारियों से बेसमेंट में पार्किंग के लिए की गई कार्रवाई तथा सीएम हेल्पलाइन में लंबित शिकायतों के निराकारण की जोनवार समीक्षा की और लंबित प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में करने के निर्देश दिए।

#नगर #नगम #आयकत #न #ल #समकष #बठक #जनल #अधकर #क #शकज #नटस #और #परभर #क #दन #क #वतन #कट #Indore #News
#नगर #नगम #आयकत #न #ल #समकष #बठक #जनल #अधकर #क #शकज #नटस #और #परभर #क #दन #क #वतन #कट #Indore #News

Source link