0

नगर निगम में सफाई कर्मचारियों ने की नारेबाजी: प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी पर वाल्मीकि जयंती पर भी छुट्टी न देकर काम कराने का आरोप – Burhanpur (MP) News

सफाई कर्मचारियों ने सौंपा ज्ञापन।

बुरहानपुर नगर निगम के सफाई कर्मचारियों ने शुक्रवार दोपहर निगम कार्यालय पहुंचकर जमकर नारेबाजी की। महर्षि वाल्मीकि की जयंती पर भी सफाई कर्मचारियों को काम पर बुलाने और अभद्र भाषा का उपयोग करने के आरोप प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी पर लगाए गए हैं।

.

सफाई कर्मचारियों ने कहा कि उन्हें 4 माह से वेतन नहीं मिला। अगर वेतन नहीं दिया गया और प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी पर कार्रवाई नहीं की गई तो कर्मचारी भूख हड़ताल करेंगे और किसी भी दिन काम बंद हड़ताल कर दी जाएगी। इसे लेकर उपायुक्त शैलेष गुप्ता को ज्ञापन सौंपा गया। उपायुक्त ने जांच कर उचित कार्रवाई की बात कही है।

अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस ट्रेड यूनियन की ओर से कलेक्टर, एसपी, थाना प्रभारी कोतवाली, राज्य मानव अधिकार आयोग के नाम उपायुक्त को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया कि नगर निगम के प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी गणेश पाटिल हैं, जिनका मूल पद सुपरवाइजर का है। उनके द्वारा कर्मचारियों को पूजा पाठ करने से रोका जाता है। अभद्र भाषा का उपयोग किया जाता है। कहा जाता है कि कर्मचारी की मृत्यु के बाद भी अवकाश नहीं दिया जाएगा। कुछ कर्मचारी अवकाश लेकर धार्मिक यात्रा पर गए थे, लेकिन उन्हें सस्पेंड किया गया।

सफाई कर्मचारियों ने अधिकारियों से की चर्चा

वाल्मीकि जयंती पर नहीं दिया अवकाश

सफाई कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि महर्षि वाल्मीकि जयंती पर अवकाश था, लेकिन कर्मचारियों को काम पर बुलाया गया। इस दौरान अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस ट्रेड यूनियन के प्रदेश प्रचार मंत्री सतीश गोहर, जिलाध्यक्ष राजेश कछवाये, नगर मनोज करोसिया सहित काफी संख्या में कर्मचारी मौजूद थे।

नगर निगम परिषर पहुंचे सफाई कर्मचारी

नगर निगम परिषर पहुंचे सफाई कर्मचारी

#नगर #नगम #म #सफई #करमचरय #न #क #नरबज #परभर #सवसथय #अधकर #पर #वलमक #जयत #पर #भ #छटट #न #दकर #कम #करन #क #आरप #Burhanpur #News
#नगर #नगम #म #सफई #करमचरय #न #क #नरबज #परभर #सवसथय #अधकर #पर #वलमक #जयत #पर #भ #छटट #न #दकर #कम #करन #क #आरप #Burhanpur #News

Source link