बड़े तालाब पर म्यूजिकल फाउंटेन की टेस्टिंग की जा रही है
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जीआईएस) में आने वाले देशी-विदेशी मेहमानों के लिए नगर निगम शहर को खूबसूरत बना रहा है। इसी के तहत करीब 5 साल पहले बड़े तालाब पर 6 करोड़ की लागत से लगाया गया म्यूजिकल फाउंटेन फिर शुरू करने की तैयारी है। यह वीआईपी रोड पर मेहमानों क
.
रिपेयरिंग समेत अब तक 8 करोड़ हो चुके खर्च… 6 करोड़ से बने इस फाउंटेन पर रिपेयरिंग समेत अब तक 8 करोड़ रुपए खर्च हो चुके हैं। 10 दिसंबर 2019 को तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इसका शुभारंभ किया था। लेकिन, यह फाउंटेन हफ्तेभर ही चल पाया था। नगर निगम म्यूजिकल फाउंटेन और वाटर स्क्रीन शो का संचालन एमपीटीडी को सौंपना चाहता था, लेकिन इस प्रस्ताव को मंजूरी नहीं मिली।
रास्ते में फूल वाले पौधे होंगे, पार्क भी सजा रहे शहर को सुंदर बनाने के लिए वॉल पेंटिंग करवाई जा रही है और ऐतिहासिक इमारतों को भी संवारा जा रहा है। करीब 3 हजार फूल वाले पौधों के गमले अतिथियों के आने-जाने वाले मार्ग पर रखे जाएंगे। गौहर महल, शंकर दयाल पार्क, कमला पार्क, किलोल पार्क समेत अन्य पार्क के ब्यूटीफिकेशन का काम भी किया जा रहा है। इनमें फसाड लाइट लगाई जाएगी। शहर के सभी फाउंटेन शुरू किए जाएंगे व 25 नए भी लगाए जा रहे हैं।
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fbhopal%2Fnews%2Fthe-municipal-corporation-is-making-the-city-beautiful-134451138.html
#नगर #नगम #शहर #क #बन #रह #खबसरत #बड़ #तलब #पर #सल #पहल #करड़ #रपए #स #लग #मयजकल #फउटन #फर #शर #हग #लजर #और #डरन #श #भ #हग #Bhopal #News
https://www.bhaskar.com/local/mp/bhopal/news/the-municipal-corporation-is-making-the-city-beautiful-134451138.html