बालाघाट नगर पालिका ने शुक्रवार को मंदिर के नाम पर किए गए अतिक्रमण को तोड़ दिया। इसके पहले यहां के शिवलिंग को विधि विधान से पूजा अर्चना करने के बाद कांजी हाउस के शिव मंदिर में स्थापित किया।
.
बता दें कि दोपहर में भी नगर पालिका का अमला यहां कार्रवाई करने आया था, लेकिन विवाद की स्थिति बनने पर वापस लौट गया था। बाद में जब यहां के दस्तावेजों की जांच की गई तो यहां बेजा कब्जा पाया गया। इसके बाद शाम काे तहसीलदार, नगर पालिका सीएमओ और थाना प्रभारी प्रकाश वास्कले ने बुलडोजर से अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया।
हालांकि, दोपहर तक अतिक्रमण अमले ने रानी अवंती बाई चौक से क्रॉसिंग तक केवल टीनशेड और सड़क किनारे दुकानो के बोर्ड हटाने की कार्रवाई ही की थी। तहसीलदार भूपेन्द्र अहिरवार ने बताया कि मंदिर निर्माण स्थल को लेकर विवादास्पद स्थिति बनी थी, जिसमें मंदिर पक्ष का दावा था कि निजी भूमि है तथा सिविल कोर्ट में वाद होने की जानकारी दी थी, किंतु जांच में वाद की अपील खारिज होना पाया गया। इसके बाद कार्रवाई की गई।
शिवलिंग को विधि विधान से कांजी हाउस के शिवमंदिर में शिफ्ट किया गया।
#नगर #पलक #न #मदर #क #नम #पर #अतकरमण #हटय #शवलग #क #वध #वधन #स #पज #कर #कज #हउस #क #मदर #म #शफट #कय #Balaghat #Madhya #Pradesh #News
#नगर #पलक #न #मदर #क #नम #पर #अतकरमण #हटय #शवलग #क #वध #वधन #स #पज #कर #कज #हउस #क #मदर #म #शफट #कय #Balaghat #Madhya #Pradesh #News
Source link