हरदा में गुरुवार शाम शहर के रेलवे स्टेशन के पास स्थित गुरूद्वारे से पंज प्यारों की अगुवाई में सिख समाज के लोगों ने नगर संकीर्तन जुलूस निकाला। इसका जगह-जगह पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया। अमन और प्रेम के संदेश का बखान करते निकाले गए नगर कीर्तन में गु
.
गुरुनानक देव के 555वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में नगर कीर्तन चल समारोह धूमधाम से निकाला गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। पंच प्यारे आगे ध्वजा लेकर चल रहे थे, साथ ही गुरु नानक देव जी की तस्वीर को पालकी में निकला। समाज के महिला पुरुष जुलूस में रास्ते भर शब्द कीर्तन कर चल रहे थे, इससे माहौल धर्ममय हो गया। शोभायात्रा में सिख समाज की महिलाएं सबद-कीर्तन का गायन कर रही थीं। देर शाम तक गुरु आस्था के साथ ही गुरु नाम की गूंज रही।
बोले सो निहाल, सत श्री अकाल के जयकारे गूंजते रहे बच्चों से लेकर बुजुर्ग भी गुरु राह में अपनी आस्था पेश करते रहे। सिख समाज के लोगों और श्रद्धालुओं ने पालकी पर मत्था टेककर आशीर्वाद लिया। जो बोले सो निहाल, सत श्री अकाल के जयकारे गूंजते रहे। गुरुद्वारे के ज्ञानी राजवीर सिंह ने बताया कि गुरुनानक देव जी ने जीवन भर सद्भावना पूर्ण और समानता के लिए लोगों को प्रेरित किया। पंगत और संगत की बात कही, ताकि ऊंच-नीच, जातिवाद खत्म हो सके। नारी को सम्मान देने, बराबरी का दर्जा दिए जाने की बात की। अपनी कमाई का दसवां हिस्सा समाज की भलाई में खर्च करने के लिए कहा।
कल (शुक्रवार) को गुरुवाणी का पाठ और लंगर का आयोजन किया जाएगा।
देखिए तस्वीरें…
#नगर #सकरतन #म #आसथ #और #शरय #क #परदरशन #पज #पयर #क #अगवई #म #नकल #नगर #करतन #कल #हग #लगर #Harda #News
#नगर #सकरतन #म #आसथ #और #शरय #क #परदरशन #पज #पयर #क #अगवई #म #नकल #नगर #करतन #कल #हग #लगर #Harda #News
Source link