नई दिल्ली2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
नथिंग फोन 2A प्लस का कम्यूनिटी एडिशन भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। यह स्मार्टफोन का एक कस्टम एडिशन है, जिसे इसी साल मार्च में लॉन्च किया गया था। स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.7 इंच का एमोलेड डिस्प्ले, 50MP का सेल्फी कैमरा 50W चार्जिंग सपोर्ट दी गई है।
फोन को 12GB रैम + 256GB स्टोरेज के सिंगल वैरिएंट में पेश किया गया है और इसकी कीमत 29,999 रुपए रखी गई है, जो रेगुलर मॉडल के बराबर ही है। इच्छुक ग्राहक नथिंग इंडिया की वेबसाइट पर जाकर बुक कर सकते हैं। नथिंग फोन (2a) कम्युनिटी एडिशन की सिर्फ 1,000 यूनिट ही बिक्री के लिए अवेलेबल होंगी।
नथिंग फोन 2a प्लस कम्युनिटी एडिशन में नया क्या? नथिंग फोन 2a प्लस स्मार्टफोन का कम्युनिटी एडिशन नए डिजाइन पर केंद्रित है, जिसे ग्रीन कलर में पेश किया गया है। इसके रियर में सामान्य मॉडल की तरह ही ग्लिफ इंटरफेस है। फोन की सबसे खास बात यह है कि इसमें नियॉन ग्रीन शेड में ग्लो-इन-द-डार्क लुक है।
नथिंग फोन (2a) प्लस: एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन
- डिस्प्ले : नथिंग फोन 2a प्लस में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। जिसकी पीक ब्राइटनेस 1300 नीट्स और रेजोल्यूशन 1084 x 2412 पिक्सल है।
- कैमरा : फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन के बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप में 50 मेगापिक्सल के दो कैमरे दिए गए हैं। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए भी 50MP का कैमरा मिल रहा है।
- प्रोसेसर और OS : परफॉर्मेंस के लिए नथिंग फोन (2a) प्लस स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7350 चिपसेट कंपनी ने दिया है। यह एंड्रॉयड 14 बेस्ड नथिंग OS 2.5 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।
- बैटरी और चार्जर : पावर बैकअप के लिए स्मार्टफोन में 50W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज करने के लिए 56 मिनट का समय लगेगा।
- कनेक्टिविटी ऑप्शन : कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G, 3G, 2G, Wi-Fi, GPS, NFC, ब्लूटूथ और चार्जिंग व ऑडियो जैक के लिए USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट दी गई है।
Source link
#नथग #फन #पलस #क #कमयनट #एडशन #लनच #कमत #समरटफन #म #50MP #सलफ #कमर #इच #एमलड #डसपल #और #12GB #रम
2024-11-02 17:55:03
[source_url_encoded