0

नदी में सीवरेज का पानी छोड़ने पर लगेगा फाइन: नाले में कचरा फेंकने पर होगी कार्रवाई; इंदौर निगम आयुक्त ने दिए निर्देश – Indore News

इंदौर नगर निगम आयुक्त नदी-नाले का निरीक्षण करने पहुंचे।

रविवार सुबह नगर निगम आयुक्त नाला सफाई अभियान में निरीक्षण करने पहुंचे। अलग-अलग जगह पर उन्होंने निरीक्षण किया। वहां से जुड़ी व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए। साथ ही कहा कि नदी, नाला में सीवरेज का पानी छोड़ने वालों पर हैवी स्पॉट फाइन किया जा

.

अधिकारियों से चर्चा करते निगम आयुक्त शिवम वर्मा।

नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा नाला सफाई अभियान में चौधरी पार्क नाला, विराट नगर नाला और अमितेश नगर में सरस्वती नदी का निरीक्षण किया। चौधरी पार्क नाला पहुंच रास्ता बनाने के लिए, नई ब्रॉडिंग और लीटर पीकिंग, रोलर चलाकर जगह समतल करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इसके बाद विराट नगर नाला में जर्जर पुलिया की जगह पुलिया बनाने, नाले में कचरा नहीं डाले के लिए व्यवस्था और आवश्यकता होने पर नाले पर कैमरे लगाने के लिए अधिकारियों को कहा, ताकि नाले में कचरा फेंकने वालों पर कार्रवाई की जा सके।

अधिकारियों को निर्देश देते नगर निगम आयुक्त।

अधिकारियों को निर्देश देते नगर निगम आयुक्त।

निगम आयुक्त ने अमितेश नगर में सरस्वती नदी का भी निरीक्षण किया। यहां उन्होंने नदी के आसपास बैंचेस लगाने के निर्देश दिए ताकि यहां आने वाले लोग उसका इस्तेमाल कर सके। साथ ही नदी में फाउंटेन लगाने को भी कहा। निगम आयुक्त ने नदी नाला में सीवरेज का पानी छोड़ने वालों पर हैवी स्पॉट फाइन करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए है। निरीक्षण के समय अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा, रोहित सिसोनिया, अधीक्षण यंत्री विवेश जैन, कार्यपालन यंत्री आर एस देवड़ा, झोनल अधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

#नद #म #सवरज #क #पन #छड़न #पर #लगग #फइन #नल #म #कचर #फकन #पर #हग #कररवई #इदर #नगम #आयकत #न #दए #नरदश #Indore #News
#नद #म #सवरज #क #पन #छड़न #पर #लगग #फइन #नल #म #कचर #फकन #पर #हग #कररवई #इदर #नगम #आयकत #न #दए #नरदश #Indore #News

Source link