0

नपा परिसर में कांग्रेस नेताओं ने किया प्रदर्शन: सड़क, बिजली, पानी और सफाई पर नगर पालिका को घेरा; तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन – Balaghat (Madhya Pradesh) News

नगर की सड़क, बिजली, पानी और सफाई को लेकर नगरपालिका में विपक्षी कांग्रेस ने नेता प्रतिपक्ष योगराज लिल्हारे की अगुआई में नगरपालिका को घेरा। यह आरोप लगाया कि इन समस्याओं को दूर करने के लिए नपा कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।

.

वहीं नगरपालिका अध्यक्ष भारती ठाकुर ने परिषद में विपक्षी कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस के आंदोलन को दुर्भाग्यपूर्ण बताया।

सोमवार को दोपहर एक बजे नगरपालिका में कांग्रेस पार्षदों और कांग्रेस ने नवरात्र त्योहार के पूर्व शहर और वार्डों की स्ट्रीट लाईट बंद होने, दूषित पेयजल सप्लाई, कचरा वाहन ना होने, सफाई नहीं होना और रेलवे स्टेशन सड़क के अधूरे होने के विषयों पर नगरपालिका नेता प्रतिपक्ष योगराज कारो लिल्हारे की अगुआई में पुलिस बैरिकेड को पार कर नगरपालिका परिसर में प्रवेश किया।

यहां धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान कांग्रेसियों ने जमकर नारेबाजी की। यहां उन्होंने समस्याओं का ज्ञापन तहसीलदार भूपेन्द्र अहिरवार को दिया।

योगराज कारो लिल्हारे ने कहा कि पूर्व में ज्ञापन देने के बाद नगरपालिका ने स्ट्रीट लाईट नई लगाई है। लेकिन जिस अनुपात में लाईटे बंद है, कचरा वाहन ना होने से वार्डों का कचरा नहीं उठ रहा है। नागरिकों को शुद्ध पेयजल नहीं मिल रहा है।

रेलवे स्टेशन की रोड अधूरी पड़ी है। नपाध्यक्ष ने जिस सड़क और नालियों के निर्माण के शुरू होने का आवासन दिया था। उसे अब तक काम शुरू नहीं किया गया। जनता से जुड़ी समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

नगरपालिका अध्यक्ष भारती ठाकुर ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष ने खुद लिखित पत्र दिया है, जिसमें उन्होंने नल जल व्यवस्था पर खुशी जाहिर की है। नए कचरा वाहन में निगरानी समिति में स्वयं नेता प्रतिपक्ष है। जल्द ही 06 नए कचरा वाहन आ रहें है।

उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष के स्ट्रीट लाईट बंद होने की जानकारी पर उनके वार्ड में लाईट लगाई गई है। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष ने, जनता की समस्याओं के लिए नहीं बल्कि अपनी राजनीति के लिए यह आंदोलन किया हैं, जो उन्हें शोभा नहीं देता है, नगरपालिका में शिविर लगा है।

#नप #परसर #म #कगरस #नतओ #न #कय #परदरशन #सड़क #बजल #पन #और #सफई #पर #नगर #पलक #क #घर #तहसलदर #क #सप #जञपन #Balaghat #Madhya #Pradesh #News

Source link