0

नमिनाथ जिनालय में 5 से तीन दिनी धार्मिक अनुष्ठान – Khargone News

.

श्री जैन श्वेतांबर मूर्ति पूजक संघ के शहर के सनावद रोड स्थित नमिनाथ जिनालय में 5, 6 व 7 मार्च को धार्मिक अनुष्ठान होंगे। जिनालय में अद्भूत, अलौकिक, नयनाभिराम महाराजा अधिष्दायकदेव 21वें तीर्थंकर नमिनाथ जी के जिनालय की 23वीं ध्वजा, प्राण प्रतिष्ठा व माता महालक्ष्मी के महापूजन जैसे धार्मिक आयोजन को लेकर समाजजनों में उत्साह का माहौल है।

संघ के अनुसार 5 से 8 मार्च तक जिनालय में भक्ति की बयार बहेगी। यहां पहले दिन अभिषेक के साथ ही नाकोड़ा भैरव व माता पद्मावती देवी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होगी। रात को मंदिर में धार्मिक भक्ति का कार्यक्रम होगा। 6 मार्च को भवानी मंडी राजस्थान के विधिकारक गौरव जैन व उज्जैन के प्रभु भक्ति गायक राज मोदी द्वारा नमिनाथ जिनालय के शिखर पर शुभ मुहूर्त 12.39 बजे पर ध्वजारोहण करेंगे। 7 मार्च को माता महालक्ष्मी देवी का महापूजन दोपहर 12.39 से 51 जोड़ों द्वारा अष्टप्रकारी पूजा द्वारा किया जाएगा।

#नमनथ #जनलय #म #स #तन #दन #धरमक #अनषठन #Khargone #News
#नमनथ #जनलय #म #स #तन #दन #धरमक #अनषठन #Khargone #News

Source link