0

नरवर में तेज रफ्तार कार सब्जी दुकानों में घुसी: तीन दुकानें क्षतिग्रस्त, दो बाइकों को टक्कर मारी, दो बच्चियां घायल हुईं – Shivpuri News

शिवपुरी जिले के नरवर कस्बे में रविवार सुबह एक तेज रफ्तार कार ने भीषण हादसा कर दिया। पुराना बस स्टैंड एटीएम के पास सुबह करीब 11 बजे एक कार (MP 33 C 3951) अनियंत्रित होकर भीड़भाड़ वाले इलाके में घुस गई।

.

कार ने सड़क किनारे लगी सब्जी की तीन दुकानों को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। साथ ही दो खड़ी बाइकों को भी टक्कर मार दी। इस हादसे में दो बच्चियां घायल हो गईं। घायल बच्चियों को तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।

गुस्साए लोगों ने कार चालक को पकड़ा हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। गुस्साए लोगों ने कार चालक को पकड़ लिया। सूचना मिलते ही नरवर पुलिस मौके पर पहुंची और कार चालक को अपनी हिरासत में ले लिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

#नरवर #म #तज #रफतर #कर #सबज #दकन #म #घस #तन #दकन #कषतगरसत #द #बइक #क #टककर #मर #द #बचचय #घयल #हई #Shivpuri #News
#नरवर #म #तज #रफतर #कर #सबज #दकन #म #घस #तन #दकन #कषतगरसत #द #बइक #क #टककर #मर #द #बचचय #घयल #हई #Shivpuri #News

Source link