जिले के नरवर में इस वर्ष पहली बार महाशिवरात्रि पर शासकीय स्तर पर विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। संस्कृति विभाग, जिला प्रशासन और नगर परिषद नरवर के संयुक्त तत्वावधान में ‘महादेव’ कार्यक्रम का आयोजन 26 फरवरी को होगा।
.
नहर बाग मैदान में शाम 6 बजे से शुरू होने वाले इस कार्यक्रम में शिव सत्य की कला अभिव्यक्तियां प्रस्तुत की जाएंगी। कार्यक्रम में नर्मदापुरम से आईं लोकगायिका ममता मिश्रा और उनके साथी कलाकार प्रस्तुति देंगे। ग्वालियर से डॉ. समीक्षा शर्मा और उनके साथी महादेव केंद्रित समूह नृत्य करेंगे। उज्जैन के शर्मा बंधु और उनके साथी भक्ति गायन प्रस्तुत करेंगे।
आयोजकों ने सभी जिलेवासियों से महाशिवरात्रि के इस पावन अवसर पर कार्यक्रम में शामिल होकर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आनंद लेने का आग्रह किया है।
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fshivpuri%2Fnews%2Ffor-the-first-time-in-narwar-a-government-event-was-organized-on-mahashivratri-134531531.html
#नरवर #म #पहल #बर #महशवरतर #पर #शसकय #आयजन #बधवर #क #हग #महदव #करयकरमलक #गयन #स #लकरहग #वभननपरसततय #Shivpuri #News
https://www.bhaskar.com/local/mp/shivpuri/news/for-the-first-time-in-narwar-a-government-event-was-organized-on-mahashivratri-134531531.html