शहर के नरसिंहगढ़ किले के पास गुरुराज पहाड़ी क्षेत्र में रविवार को तेंदुआ देखा गया। जिसके बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। लोग लगातार तेंदुए की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे है।
.
शाम करीब 5 बजे लोगों के बीच तस्वीर आने के बाद वन विभाग को सूचित किया गया। टीम मौके पर पहुंची। हालांकि, तेंदुआ जंगल की ओर निकल चुका था।
चार साल में कई बार दिखा तेंदुआ
2021 से 2024 तक इस क्षेत्र में कई बार तेंदुए को देखा जा चुका है। अब तक किसी भी इंसान को कोई नुकसान नहीं हुआ है। वन विभाग ने सुरक्षा सावधानियों को लेकर चेतावनी दी है। खासकर किले पर आने-जाने वाले पर्यटकों और स्कूली बच्चों के लिए।
#नरसहगढ #कल #क #पस #तदआ #दख #गय #सशल #मडय #पर #शयर #ह #रह #फट #वन #वभग #न #जर #कचतवन #rajgarh #News
#नरसहगढ #कल #क #पस #तदआ #दख #गय #सशल #मडय #पर #शयर #ह #रह #फट #वन #वभग #न #जर #कचतवन #rajgarh #News
Source link