0

नरसिंहगढ़ के हिस्ट्रीशीटर की भोपाल में मौत: थाने के सामने पेट्रोल डालकर खुद को जलाया था; VIDEO में बताई थी वजह – rajgarh (MP) News

राजगढ़ के नरसिंहगढ़ थाने के सामने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगाने वाले हिस्ट्रीशीटर की भोपाल में इलाज के दौरान शुक्रवार की रात को मौत हो गई। मृतक का नाम रवि कुशवाह (28) है। पुलिस के अनुसार उस पर अकेले नरसिंहगढ़ थाने में 24 मामले दर्ज है।

.

दरअसल, नरसिंहगढ़ के अस्पताल रोड़ के वार्ड नम्बर 4 में रहने वाले रवि कुशवाह (28) ने 2 दिन पहले बीते रविवार की रात साढ़े 8 बजे नरसिंहगढ़ थाने के सामने जाकर खुद पर पेट्रोल डाला और आग लगा ली थी । बहुत देकर तक युवक थाने के सामने बीच सड़क पर ही तड़पता रहा । जिसके बाद पुलिस कर्मियों और स्थानीय लोगों ने उसे गंभीर हालत में नरसिंहगढ़ के मेहताब अस्पताल में भर्ती कराया, जहा से उसकी स्थिति गंभीर होने पर डाक्टरो ने प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रेफर कर दिया ।

रवि के परिजनों ने कुछ पुलिसकर्मियों पर रवि को परेशान करने के आरोप लगाए थे । इस घटना के एक दिन बाद नरसिंहगढ़ में थाने के सामने खुद को आग लगाने वाले युवक का वीडियो वायरल हुआ था। इस VIDEO में वह कुछ लोगों पर धमकी और फंसाने के आरोप लगा रहा था । मरने के पहले रवि ने वीडियो में दिए गए अपने बयान में कहा की कुछ लोग उसे 34/2 में फंसाने की धमकियां देकर पैसे की मांग कर रहे थे।

VIDEO में यह हुई थी बातचीत

घटना के बाद रवि को गम्भीर हालात में नरसिंहगढ़ से भोपाल इलाज के लिए ले जाया गया था। इसी दौरान रास्ते में किसी ने उसका वीडियो बना लिया। बातचीत के मुख्य अंश…

घायल रवि –मुझे धमकियां दी जा रही हैं।

सवाल-कौन धमकी दे रहा रहा है।

रवि –रितेश और सन्ना ने धमकी दी, एक वो शुभम हैं।

सवाल-शुभम कौन?

रवि-अभी में बताने के लायक नहीं हूं औऱ एक-दो लोग और हैं।

सवाल- और कौन

रवि- सुनील ,धर्मेंद्र उन्होंने भी धमकी दी है। एक गोयल। इन्होंने धमकी दी है। पैसे की मांग कर रहे हैं, मुझे 34/2 में फसा देंगे ये। उल्टा सीधा केस लगा कर मुझे फंसाना चाह रहे है ये।

पुलिस ने कहा 24 से ज्यादा मामले दर्ज थे

पुलिस का कहना है कि रवि एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश है। इसके खिलाफ 24 से अधिक मामले दर्ज हैं। वह जिलाबदर भी हो चुका है।

घटना के बाद नरसिंहगढ़ SDOP उमेन्द्र भाटी ने बताया था कि रविवार की रात 8 बजकर 55 मिनिट पर नरसिंहगढ़ थाने के बाहर कैम्पस के अंदर रवि कुशवाह नाम का हिस्ट्रीशीटर पहुंचा था और खुद को आग लगा ली थी। जब वह थाने के पास पहुंचा तो जवान वीरेंद्र, सुनील और आसपास के 4 से 5 लोग खड़े थे, उन्होंने इसको बचाने का प्रयास किया था। इसके बाद रवि को नरसिंहगढ़ के मेहताब अस्पताल में भर्ती करवाया। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे भोपाल रेफर कर दिया है। हमारी पुलिस की टीम उसको इलाज के लिए भोपाल लेकर गई है। थाना प्रभारी भी गए हैं। इस लड़के का अपने भाई से प्रोपर्टी को लेकर विवाद चल रहा है। इसका एक भाई पहले आत्म हत्या कर चुका है।उसका मर्ग भी हमारे यहां जांच में है। ये रवि नामक जो लड़का है इसका कोई राका नाम का भाई है, उससे करोड़ो की लेनदेन का मामला है जिससे ये असन्तुष्ट था । ये थाने में बिना बुलाए आया है।इसका हमारे थाने पर इस समय कोई नामजद केस दर्ज नही है।हालांकि ये बाद बिल्कुल सही है कि ये एक हिस्ट्रीशीटर निगरानी बदमाश है। और जिला बदर भी हो चुका है।NSA हो चुका है। बहुत सी कार्रवाईया हो चुकी है। इस पर थाना नरसिंहगढ़ में लगभग 24 अवराध दर्ज है।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Frajgarh%2Fnews%2Fnarsinghgarhs-history-sheeter-dies-in-bhopal-133968750.html
#नरसहगढ़ #क #हसटरशटर #क #भपल #म #मत #थन #क #समन #पटरल #डलकर #खद #क #जलय #थ #VIDEO #म #बतई #थ #वजह #rajgarh #News