राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ थाना क्षेत्र से एक 16 वर्षीय नाबालिग लापता हो गई। मदोरी गांव की रहने वाली लड़की 3 जनवरी की शाम से लापता है। परिजनों का आरोप है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है।
.
घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने पहले खुद लड़की की तलाश की, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला तो उन्होंने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर धारा 137(2) BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस टीम आरोपी और लड़की की तलाश में जुटी हुई है। इसके लिए आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और मोबाइल लोकेशन के आधार पर संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। परिजनों ने पुलिस से जल्द से जल्द अपनी बेटी को खोजने की गुहार लगाई है।
#नरसहगढ #स #नबलग #लड़क #लपत #परजन #न #अजञत #पर #लगय #बहलफसलकर #ल #जन #क #आरप #दरज #करई #गमशदग #rajgarh #News
#नरसहगढ #स #नबलग #लड़क #लपत #परजन #न #अजञत #पर #लगय #बहलफसलकर #ल #जन #क #आरप #दरज #करई #गमशदग #rajgarh #News
Source link