0

नरसिंहपुर: नर्मदा में डूबा उत्तर प्रदेश का युवक: सांकल घाट पर स्नान के दौरान हुआ हादसा; तलाशी अभियान जारी – Narsinghpur News

नरसिंहपुर में जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर स्थित नर्मदा नदी के सांकल घाट पर मकर संक्रांति का स्नान करने आया उत्तर प्रदेश का 22 वर्षीय युवक डूब गया। मंगलवार दोपहर की इस घटना के बाद शाम 5 बजे तक युवक का कोई पता नहीं चल पाया।

.

मुजफ्फरनगर जिले के जानसढ़ तहसील के तालडाई गांव का रहने वाला आसिफ खान गोटेगांव के बटौरी गांव में गुड़ बनाने का काम करता था। मकर संक्रांति की छुट्टी का फायदा उठाते हुए वह अपने साथी योगेश के साथ नर्मदा में स्नान करने पहुंचा था।

दोपहर लगभग 2 बजे आसिफ नदी की गहराई में चला गया और डूबने लगा। योगेश ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहा। इसके बाद उसने तुरंत मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों को सूचित किया।

युवक की तलाश जारी

गोटेगांव के एसडीओपी भावना मरावी ने बताया कि युवक मेला घाट से दूर गहरे पानी में चला गया था। जहां जाने से पुलिस लगातार लोगों को मना कर रही थी। सूचना मिलते ही बचाव दल ने नाव की मदद से तलाश अभियान शुरू किया, जो लगातार जारी है।

#नरसहपर #नरमद #म #डब #उततर #परदश #क #यवक #सकल #घट #पर #सनन #क #दरन #हआ #हदस #तलश #अभयन #जर #Narsinghpur #News
#नरसहपर #नरमद #म #डब #उततर #परदश #क #यवक #सकल #घट #पर #सनन #क #दरन #हआ #हदस #तलश #अभयन #जर #Narsinghpur #News

Source link