0

नरसिंहपुर में अवैध सागौन की तस्करी पकड़ी: गन्ने में छिपाकर 14 नग सागौन ले जा रहे तीन आरोपी धराए; ट्रैक्टर-ट्राली जब्त – Narsinghpur News

पुलिस ने जब्त की अवैध सागौन की लकड़ी।

नरसिंहपुर जिले में वन विभाग के वनमंडल अधिकारी लवित भारती के निर्देशन में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जो गन्ने की फसल के बीच छिपाकर सागौन की लकड़ी की तस्करी कर रहे थे।

.

वन परिक्षेत्र अधिकारी प्रहलाद कुमार प्यासी के अनुसार, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई। टीम में परिक्षेत्र सहायक प्रभुदयाल ठाकुर, वन रक्षक कपिल पटेल, इकबाल खान, जितेन्द्र दुबे और अन्य स्टाफ शामिल थे। गुरुवार और शुक्रवार की रात हुई कार्रवाई में सिंहपुर के पास गन्ने से भरी ट्रैक्टर-ट्राली को रोका गया, जिसकी जांच में गन्ने के बीच छिपाई गई सागौन की लकड़ियां मिलीं।

ट्रैक्टर-ट्राली को जब्त कर वन मंडल कार्यालय लाया गया। जहां गन्ना हटाने पर 14 नग सागौन बरामद हुए। पकड़े गए आरोपियों की पहचान रमेश जगदीश गौड़, विष्णु पिता जालम गौड़ और सूरज पिता श्रीलाल गौड़ के रूप में हुई है। सभी आरोपी नशे की हालत में थे। वन विभाग मामले की गहन जांच कर रहा है और आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

#नरसहपर #म #अवध #सगन #क #तसकर #पकड़ #गनन #म #छपकर #नग #सगन #ल #ज #रह #तन #आरप #धरए #टरकटरटरल #जबत #Narsinghpur #News
#नरसहपर #म #अवध #सगन #क #तसकर #पकड़ #गनन #म #छपकर #नग #सगन #ल #ज #रह #तन #आरप #धरए #टरकटरटरल #जबत #Narsinghpur #News

Source link