नरसिंहपुर जिले में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार जिला अध्यक्ष पद के लिए शुक्रवार को रायशुमारी हुई। यह प्रक्रिया जिला भाजपा कार्यालय में जिला निर्वाचन अधिकारी और भोपाल सांसद आलोक शर्मा तथा जिला पर्यवेक्षक अम्बाराम कराड़ा की उपस्
.
रायशुमारी में जिले के 70 से अधिक वोटरों ने हिस्सा लिया। इस दौरान सांसद, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, वर्तमान जिलाध्यक्ष, पूर्व जिलाध्यक्ष, नगर पालिका अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष और मंडल प्रतिनिधियों से राय लेकर तीन नामों का पैनल तैयार किया। इस पैनल को प्रदेश नेतृत्व को प्रेषित किया गया है, जो अंतिम निर्णय लेगा।
जिला अध्यक्ष पद के लिए महिला नेतृत्व को लेकर भी चर्चाएं तेज रहीं। महिला जिलाध्यक्ष पद के लिए चौधरी शिरोमणि और वीना ओसवाल के नाम प्रमुखता से सामने आए। दोनों ही नाम पार्टी कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ नेताओं के बीच चर्चा का केंद्र बने हुए हैं। पार्टी सूत्रों के अनुसार, रायशुमारी में चुने गए तीन नामों पर प्रदेश नेतृत्व विचार करेगा और अगले कुछ ही दिनों में नए जिलाध्यक्ष की घोषणा की जाएगी।
#नरसहपर #म #जल #भजप #अधयकष #क #लए #रयशमर #महल #जलधयकष #पद #क #लए #चधर #शरमण #और #वन #ओसवल #क #नम #पर #चरच #Narsinghpur #News
#नरसहपर #म #जल #भजप #अधयकष #क #लए #रयशमर #महल #जलधयकष #पद #क #लए #चधर #शरमण #और #वन #ओसवल #क #नम #पर #चरच #Narsinghpur #News
Source link