नरसिंहपुर के हिनोतिया गांव में गुरुवार शाम करीब 6 बजे बड़ी नहर के किनारे 26 वर्षीय युवक का शव मिला है। शुरुआती जांच में पुलिस इसे आत्महत्या मान रही है। हालांकि उसके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
.
स्टेशनगंज थाना प्रभारी रत्नेश हिन्गवे के अनुसार, मृतक के पास से जहर की खाली डिब्बी भी मिली है। उसकी पहचान जरजोल गांव निवासी अजय यादव के रूप में हुई है।
टीआई रत्नेश हिन्गवे के अनुसार, अजय का एक युवती से प्रेम संबंध था। दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन युवती के परिवार ने शादी से मना कर दिया। इससे दुखी होकर अजय कुछ समय पहले पुणे चला गया था। बुधवार को वह नरसिंहपुर वापस लौटा और अगले ही दिन उसका शव मिला। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

#नरसहपर #म #नहर #कनर #मल #वरषय #यवक #क #शव #पस #म #पड़ #थ #जहर #क #खल #डबब #पलस #मन #रह #आतमहतय #Narsinghpur #News
#नरसहपर #म #नहर #कनर #मल #वरषय #यवक #क #शव #पस #म #पड़ #थ #जहर #क #खल #डबब #पलस #मन #रह #आतमहतय #Narsinghpur #News
Source link