0

नरसिंहपुर में नारियल से भर ट्रक में अचानक लगी आग: लोगों की मदद से पाया काबू, दिल्ली की ओर जा रहा था – Narsinghpur News

नरसिंहपुर में नारियल से भरे एक ट्रक में अचानक भीषण आग लग गई। हादसा सोमवार को नेशनल हाईवे 44 पर सुआतला थाना अंतर्गत बरमान चौकी क्षेत्र में वाटिका ढाबे के पास हुआ। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया, जिससे बड़ा नुकसान होने से बच गया।

.

बरमान चौकी प्रभारी आशीष बोपचे ने बताया कि यह ट्रक तमिलनाडु से दिल्ली की ओर जा रहा था। रास्ते में अचानक आग लगने की जानकारी राहगीरों ने ट्रक चालक को दी। चालक ने तुरंत ट्रक रोका और स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाने की कोशिश की। समय रहते आग पर नियंत्रण पा लिया गया।

हादसे में सड़क पर नारियल बिखर गए।

फिलहाल, ट्रक में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। इस घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची।

घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची।

#नरसहपर #म #नरयल #स #भर #टरक #म #अचनक #लग #आग #लग #क #मदद #स #पय #कब #दलल #क #ओर #ज #रह #थ #Narsinghpur #News
#नरसहपर #म #नरयल #स #भर #टरक #म #अचनक #लग #आग #लग #क #मदद #स #पय #कब #दलल #क #ओर #ज #रह #थ #Narsinghpur #News

Source link