नरसिंहपुर जिले एक 40 वर्षीय महिला के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में तीन संदिग्ध आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मृतका का शव शनिवार को खंचारी खंचारी गांव स्थित एक खेत में अर्धनग्न अवस्था में मिला।
.
जानकारी के अनुसार, महिला शुक्रवार को बैंक से पैसा निकालने की बात कहकर घर से निकली थी, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटी। सिहोरा चौकी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बलात्कार, हत्या सहित अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है।
एएसपी संदीप भूरिया ने बताया कि महिला का शव जिस खेत में मिला। वह खंचारी गांव के एक व्यक्ति का है। खेत के बटियादार (किसान) कामता ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि महिला के मुंह से खून निकला हुआ था, जिससे साफ था कि उसके साथ हिंसा हुई थी।
पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक को आरोपी हरिकिशन उर्फ बाबा चौधरी (35) और बसंत चौधरी (40) बैंक से पैसे निकालने के लिए पनारी और फिर सिहोरा लेकर गए थे। वहां से उन्होंने शराब खरीदी और अनिल पटेल के खेत में पहुंचकर शराब पी।
नशे की हालत में हरिकिशन ने महिला के साथ दुष्कर्म किया, जबकि बसंत ने भी ऐसा करने की कोशिश की। महिला ने विरोध किया, तो दोनों ने मिलकर उसका गला दबा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद रात करीब 2 बजे तीसरे आरोपी कपाल उर्फ करिया की मदद से शव को खंचारी के खेत में फेंक दिया गया।
दो थानों की पुलिस ने की कार्रवाई
घटनास्थल करेली और गाडरवारा थाना क्षेत्रों की सीमा पर स्थित था। इसलिए दोनों थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पहले राजस्व विभाग से पुष्टि की कि घटनास्थल किस क्षेत्र में आता है और फिर सिहोरा चौकी में मामला दर्ज किया गया।
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fnarsinghpur%2Fnews%2Fall-three-accused-of-gang-rape-and-murder-in-narsinghpur-arrested-134522284.html
#नरसहपर #म #समहक #दषकरम #और #हतय #क #तन #आरप #धरए #बक #जन #क #बहन #लकर #गए #थ #वरदत #क #बद #खत #म #फक #शव #Narsinghpur #News
https://www.bhaskar.com/local/mp/narsinghpur/news/all-three-accused-of-gang-rape-and-murder-in-narsinghpur-arrested-134522284.html