0

नरसिंहपुर: राम मंदिर ट्रस्ट की भूमि पर बना अस्पताल: 10 करोड़ की लागत से 50 बेड का अस्पताल तैयार; मंत्री ने किया लोकार्पण – Narsinghpur News

नरसिंहपुर जिले में सोमवार को स्वास्थ्य सेवाओं को बड़ी सौगात मिली है। करेली में सनातनी धर्मार्थ राम मंदिर ट्रस्ट की ओर से दान की गई 2 एकड़ भूमि पर 10 करोड़ रुपए की लागत से बने 50 बिस्तरीय नए सिविल अस्पताल का सोमवार को लोकार्पण किया गया।

.

कैबिनेट मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल और सांसद चौधरी दर्शन सिंह ने संयुक्त रूप से अस्पताल का उद्घाटन किया। इस अवसर मंत्री पटेल ने कहा कि करेली सामाजिक सरोकार के प्रति जागरूक नगर है और राम मंदिर ट्रस्ट ने स्वास्थ्य सेवाओं के लिए भूमि देकर अपने सामाजिक उत्तरदायित्व का बेहतर निर्वहन किया है।

उद्घाटन अवसर पर अस्पताल परिसर को सजाया गया।

कार्यक्रम के दौरान टीबी उन्मूलन के लिए विशेष पहल की गई, जिसमें मंत्री पटेल, सांसद दर्शन सिंह और पूर्व राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी ने उपस्थित लोगों को टीबी मुक्ति की शपथ दिलाई। साथ ही मंत्री ने नशे के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने का आह्वान किया।

समारोह में पूर्व राज्यमंत्री जालम सिंह पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति काकोडिया, करेली नगर पालिका अध्यक्ष सुशीला ममार, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अनीता ठाकुर और करेली जनपद अध्यक्ष प्रतिज्ञा परिहार सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

#नरसहपर #रम #मदर #टरसट #क #भम #पर #बन #असपतल #करड #क #लगत #स #बड #क #असपतल #तयर #मतर #न #कय #लकरपण #Narsinghpur #News
#नरसहपर #रम #मदर #टरसट #क #भम #पर #बन #असपतल #करड #क #लगत #स #बड #क #असपतल #तयर #मतर #न #कय #लकरपण #Narsinghpur #News

Source link