0

नर्मदांचल में कड़ाके की ठंड का दौर फिर शुरू: सर्द हवा के कारण दिन का पारा 4 डिग्री गिरा, शाम होते ही ठिठुरन बढ़ी – narmadapuram (hoshangabad) News

नर्मदांचल में कड़ाके की ठंड का दौर रविवार को फिर शुरू हो गया। दो दिन तक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह ठंड से राहत थी। लेकिन आज दिनभर सर्द हवाओं की वजह से ठंडक बनी रही। शाम होते ही ठंडक भी बढ़ गई। 24 घंटे में 4 डिग्री तापमान में गिरावट हुई। लोग अलाव जला

.

जानकारों के अनुसार पूर्वी ईरान की ओर से पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है। जिसका प्रभाव होने से यह स्थितियां बनी हैं। वहीं जेट स्ट्रीम हवाओं के कारण दिन के समय में ठंडी हवाओं का प्रभाव भी बना हुआ है। 8 जनवरी के बाद से रात के तापमान में गिरावट की संभावना बताई जा रही है।

मौसम वैज्ञानिक डॉ. वीएस यादव ने बताया कि जिले में अगले दो से तीन दिनों तक मौसम की यही स्थिति बनी रह सकती है। हवाओं की गति बढ़ने से दिन व रात में ठंड बढ़ने की संभावना बन रही है। नर्मदापुरम में आज दिन का तापमान 24.5 डिग्री और पचमढ़ी में 24.4 डिग्री दर्ज हुआ। जबकि शनिवार को नर्मदापुरम में दिन तापमान 28.7 डिग्री और पचमढ़ी में 26.5 डिग्री दर्ज हुआ था। रविवार को रात का न्यूनतम तापमान 13.5 व पचमढ़ी में 4.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fnarmadapuram%2Fnews%2Fsevere-cold-in-narmadachal-134242173.html
#नरमदचल #म #कडक #क #ठड #क #दर #फर #शर #सरद #हव #क #करण #दन #क #पर #डगर #गर #शम #हत #ह #ठठरन #बढ #narmadapuram #hoshangabad #News